18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलयात्रियों की कम नहीं हो रही परेशानी

रेल के क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याओं को झेल रहे लोग बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के रेलयात्रियों को लगातार कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी कुहासे के नाम पर ट्रेन को रद्द कर देना, तो कभी ट्रेनों का काफी लेट से पहुंचने से लेकर स्थानीय रेल की कई समस्याओं […]

रेल के क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याओं को झेल रहे लोग

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय के रेलयात्रियों को लगातार कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी कुहासे के नाम पर ट्रेन को रद्द कर देना, तो कभी ट्रेनों का काफी लेट से पहुंचने से लेकर स्थानीय रेल की कई समस्याओं से यहां के लोग जूझ रहे हैं लेकिन यहां के लोगों की बदकिस्मती का आलम यह है कि लगातार आवाज उठाने के बाद भी इस दिशा में सकारात्मक पहल अब तक नहीं की जा सकी है, जिससे लोगों में हमेशा मानसिक तनाव बना रहता है. रेल क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एक बार फिर से बेगूसराय के लोग हल्ला बोल आंदोलन शुरू करने की रूपेरखा तैयार कर रहे हैं.
बेगूसराय स्टेशन पर कई प्रकार की समस्याओं से लोगों को नहीं मिल पायी है मुक्ति :बेगूसराय स्टेशन पर साफ-सफाई से लेकर रैक प्वाइंट पर उड़ते धूलकण से लोगों को अब तक मुक्ति नहीं मिल पायी है. 12 हजार प्रतिदिन सफाई खर्च पर निजी कंपनी को ठेका तो दे दिया गया है परंतु सफाई में इस्तेमाल होनेवाली सफाई मशीनों को बिजली कनेक्शन एवं वाटर पाइप वॉल्व की जगह-जगह समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है.
इससे पैसा खर्च होने के बाद भी रेलयात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण सफाई देखने को नहीं मिल पा रहा है. कई संगठनों के द्वारा सफाई व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न भी लगा दिया गया है.
रैक प्वाइंट की समस्या से लोगों को नहीं मिल पायी है निजात:बेगूसराय स्टेशन के ठीक सामने रैक प्वाइंट पर होनेवाली समस्याओं से लोग वर्षों से झूल रहे हैं. पूरे दिन रैक प्वाइंट पर उतरनेवाले सीमेंट के धूल व वाहनों के आवागमन को लेकर प्रदूषण की समस्या से रेल यात्री जूझ रहे हैं. कई बार इस समस्या को लेकर आवाज उठायी गयी लेकिन इस दिशा में कोई कारगर पहल नहीं की जा सकी है. नतीजा है कि यह समस्या रेलयात्रियों के लिए परेशानी का दिन-प्रतिदिन सबब बनता जा रहा है.
22 को आंशिक व 4 ट्रेनों को पूर्ण रूपेण कर दिया गया है रद्द:
रेल विभाग के द्वारा कुहासे के नाम पर 22 ट्रेनों को आंशिक व 4 ट्रेनों को पूर्ण रूपेण 8 जनवरी से 29 फरवरी तक रद्द कर दिया गया है. इस फैसले से रेलयात्रियों में हाहाकार मचा हुआ है. लंबी दूरी की यात्रा करनेवाले रेल यात्री इस फैसले से बिल्कुल भौंचक हैं, तो वहीं कम दूरी की यात्रा करनेवाले यात्री सड़क मार्ग से यात्रा करने को लाचार हो रहे हैं. यात्रियों में इस बात को लेकर क्षोभ है कि सर्दी के मौसम में कुहासे कई सालों से होते रहे हैं परंतु ट्रेनें चलती रही थी.
हालांकि रद्द किये गये ट्रेनों में कुछ ऐसे भी ट्रेन हैं, जिनका कुहासे से कोई लेना-देना नहीं है. राज्यरानी, इंटरसिटी, सहरसा-बरौनी एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों को रद्द किये जाने का कारण यात्रियों को समझ में नहीं आ रहा है. रेल अधिकारी की मानें, तो ट्रैक मेंटेनेंस के कारण कई ट्रेनों को रद्द किये जाने की सूचना है. परंतु एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी मेंटनेंस का काम शुरू नहीं हो पाया है. इधर रेल आधिकारिक सूत्रों से खबर मिली है कि इस फैसले की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें