स्वास्थ्य की जांच में नहीं बरतें लापरवाही : पीसी झा तसवीर19- दीप जला कर उद्घाटन करते अतिथिबेगूसराय (नगर). सड़क सुरक्षा के तहत सबसे पहले अपनी स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी. अगर माह चालक शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे, तो सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी. उक्त बातें एचपीसीएल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए डिपो प्रबंधक पीसी झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि चालकों का शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ्य होना आवश्यक है. डॉ अरीनदम सारंगी ने कहा कि आमतौर पर हम बीमार होने पर इलाज कराते हैं. हम समय-समय पर अपनी स्वास्थ्य की जांच करावें. शिविर में एचपीसीएल के प्रबंधक ऑपरेशन विजय दंड, परिचालन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार, ग्लोकल हॉस्पिटल के डॉ नीरज झा, डॉ संतोष, डॉ उमेश कुमार, प्रबंधक कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार ने किया. शिविर में 150 चालक व उपचालकों का खून, इसीजी, आंख, कान सहित अन्य अंगों की जांच की गयी.
BREAKING NEWS
स्वास्थ्य की जांच में नहीं बरतें लापरवाही : पीसी झा
स्वास्थ्य की जांच में नहीं बरतें लापरवाही : पीसी झा तसवीर19- दीप जला कर उद्घाटन करते अतिथिबेगूसराय (नगर). सड़क सुरक्षा के तहत सबसे पहले अपनी स्वास्थ्य की रक्षा करनी होगी. अगर माह चालक शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे, तो सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी. उक्त बातें एचपीसीएल द्वारा आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement