हत्या व दुर्घटना में उलझी पुलिस, परिजनों में मचा कोहराम
Advertisement
युवक की लाश बरामद होने से इलाके में सनसनी
हत्या व दुर्घटना में उलझी पुलिस, परिजनों में मचा कोहराम गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मनिकपुर मोर के समीप गड्डे से बुधवार की अहले सुबह एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वहीं जैसे-जैसे लोगों की जानकारी मिलती रही, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ […]
गढ़पुरा : थाना क्षेत्र के गढ़पुरा-मंझौल मुख्य पथ पर मनिकपुर मोर के समीप गड्डे से बुधवार की अहले सुबह एक अधेड़ का शव पुलिस ने बरामद किया. इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है. वहीं जैसे-जैसे लोगों की जानकारी मिलती रही, वैसे-वैसे लोगों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचती रही. शव की पहचान मनिकपुर गांव के ही 42 वर्षीय बिरंची यादव के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि बिरंची यादव इलाके में गाय-भैंस बिक्री कराता था. वे अपने निजी काम से मंगलवार को घर से साइकिल से निकला था, परंतु देर रात तक घर नहीं लौटा. बुधवार की सुबह में गांव जानेवाले रास्ते के किनारे साइकिल एवं शव मिला. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह को दी.
वहीं थानाध्यक्ष ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव बरामदगी होने के बाद कोई हत्या, तो कोई सड़क दुर्घटना में मौत होने की चर्चा कर रहे थे. इसमें पुलिस भी पूरी उलझी हुई है. इधर घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों के क्रंदन से गांव दहल उठा.
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच की जा रही है. गढ़पुरा बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने मृतक के आश्रितों को जहां पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये प्रदान किये. वहीं मुखिया अमरेंद्र कुमार हिमांशु ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये भुगतान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement