मंसूरचक : भाकपा ने देश की एकता को बचाने के लिए वाईलर पोनपा से लेकर तेलंगना तक शहादत देकर संपूर्ण भारत को एकता रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. उक्त बातें भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने चंडी स्थान, भवानीपुर में आयोजित कॉमरेड चंद्रशेखर सिंह की 100वीं जयंती एवं भाकपा की 90वीं वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि जमींदारों व सामाजिक उत्पीड़न विषमता के खिलाफ संघर्ष कर किसान मजदूरों के मान-सम्मान की रक्षा की है.
वहीं अंचल मंत्री रामाधार ईश्वर ने कहा कि मजदूर व किसानों की हकमारी की जा रही है. तमाम समस्याओं को लेकर पार्टी आंदोलन करेगी. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने कॉमरेड एबी बर्धन के निधन पर शोक- संवेदना व्यक्त की. समारोह की अध्यक्षता रामचंद्र महतो ने की. रमेशचंद्र पासवान, अरमान कुरैसी, जुबैर आलम, अशोक गुप्ता, रंजीत झा आदि उपस्थित थे.