18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला क्रिकेट लीग छह से

गांधी स्टेडियम में होंगे सभी मैच, तैयारी अंतिम चरण में बेगूसराय (नगर) : डॉ अखिलेश्वर कुमार, डॉ आनंद नारायण शर्मा, प्रो विमल कुमार की स्मृति में आयोजित 16वां जिला क्रिकेट लीग मैच की तैयारी को लेकर सभी क्लबों की बैठक शहर के जेम्स होटल के सभागार में आयोजित की गयी. इस बैठक की अध्यक्षता बीडीसीए […]

गांधी स्टेडियम में होंगे सभी मैच, तैयारी अंतिम चरण में

बेगूसराय (नगर) : डॉ अखिलेश्वर कुमार, डॉ आनंद नारायण शर्मा, प्रो विमल कुमार की स्मृति में आयोजित 16वां जिला क्रिकेट लीग मैच की तैयारी को लेकर सभी क्लबों की बैठक शहर के जेम्स होटल के सभागार में आयोजित की गयी.
इस बैठक की अध्यक्षता बीडीसीए के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की. अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस मैच को सभी खिलाड़ी उत्साह के साथ आयोजित करेंगे. मौके पर उन्होंने मेयर की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेयर संजय सिंह हमेशा खिलाड़ियों की भावना को देखते हुए स्टेडियम को साफ-सुथरा करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहण करते रहे हैं. मौके पर बीडीसीए के सचिव संजय सिंह ने कहा कि इस बार प्रतियोगिता में 12 टीमें भाग लेेंगी.
यह मैच गांधी स्टेडियम में छह जनवरी से शुरू होकर 20 जनवरी तक खेले जायेंगे. प्रत्येक पुल में तीन टीमें रखी गयी हैं. हर पुल से दो टीमें निकलेंगी, जो क्वार्टर फाइनल में खेलेगी. उन्होंने कहा कि 16वां जिला लीग में कुल चार पुल बनाये गये हैं. हर पुल का एक मैच गांधी स्टेडियम से बाहर होगी. उद्घाटन एवं समापन के मौकेे पर अनेक सम्मानित अतिथि भी शिरकत करेंगे. उन्होंने कहा कि छह जनवरी को ही विजेता एवं उपविजेता कप का अनावरण किया जायेगा.
जिला लीग मैच का को-ऑर्डिनेशन संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश एवं कोषाध्यक्ष राजीव रंजन कुशवाहा करेंगे. मौके पर बीडीसीए के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, प्रफुल्लचंद मिश्रा, प्रेम पाठक, गुड्डू वर्मा, संतोष कुमार, दीपक कुमार, मो राशिद, पुष्पेश कुमार, शकील, रवि कुमार, मो इमरान, रवि रोशन, सुजीत कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें