21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष से स्मार्ट कार्ड में मिलेंगे ड्राइविंग लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन कार्ड

बेगूसराय (नगर) : स्मार्ट कार्ड एवं रिबन के अभाव में परिवहन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार बेगूसराय जिला में दिसंबर 2014 से दिसंबर 2015 तक लगभग एक वर्षो की अवधि तक ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन (वाहनों का निबंधन) पेपर मोड में ही आवेदकों व वाहन मालिकों को हस्तगत कराया जा रहा था. अब नये साल […]

बेगूसराय (नगर) : स्मार्ट कार्ड एवं रिबन के अभाव में परिवहन विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार बेगूसराय जिला में दिसंबर 2014 से दिसंबर 2015 तक लगभग एक वर्षो की अवधि तक ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन (वाहनों का निबंधन) पेपर मोड में ही आवेदकों व वाहन मालिकों को हस्तगत कराया जा रहा था.
अब नये साल में स्मार्ट कार्ड में ड्राइविंग लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन कार्ड मिलेंगे. जिला परिवहन पदाधिकारी, बेगूसराय आरके श्रीवास्तव ने बताया कि जिन आवेदकों के ड्राइविंग लाइसेंस एवं वाहनों का निबंधन के लिए आवेदन आरटीएस के अंतर्गत दिया है तथा जिसकी सेवा प्रदान करने की तिथि एक जनवरी, 2016 है़
उन्हें डीएल आरसी स्मार्ट कार्ड के रूप में हस्तगत कराया जायेगा तथा दिसंबर 2014 से 31 दिसंबर, 2015 की अवधि को बैकलॉग माना जायेगा. स्मार्ट कार्ड एवं रिबन की उपलब्धता के मद्देनजर सर्वप्रथम दिसंबर 2014 से 31 मार्च, 2015 के बीच की अवधि के बैंक लॉग को स्मार्ट कार्ड देने के लिए कार्य योजना तैयार की गयी है. उन्होंने बताया कि जिला परिवहन कार्यालय के काउंटर नंबर 6 पर दिसंबर 2014 से मार्च 2015 तक पेपर मोड में प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का निबंधन को स्मार्ट कार्ड देने के लिए 5 जनवरी, 2016 से प्रत्येक कार्य दिवस को 10.30 बजे पूर्वांह्न से 3 बजे अपराह्न तक आवेदक पेपर मोड की मूल प्रति जमा करेंगे तथा इसकी छायाप्रति पर रिसीविंग दी जायेगी.
इस पर स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराने की तिथि अंकित होगी एवं सामान्यत: चार से पांच दिनों के अंतराल पर उन्हें उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस को दिन के तीन बजे से पांच बजे तक काउंटर नंबर चार पर ड्राइविंग लाइसेंस का वितरण तथा काउंटर नंबर छह पर वाहनों के रजिस्ट्रेशन का स्मार्ट कार्ड का वितरण किया जायेगा.
डीलर प्वाइंट का वितरण काउंटर नंबर एक से तीन बजे से पांच बजे अपराह्न तक किया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि एक अप्रैल से 31 दिसंबर, 2015 के अंतर्गत पेपर मोड में निर्गत किये गये ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन निबंधन को स्मार्ट कार्ड में प्रदान करने की कार्य योजना की जानकारी की सूचना बाद में प्रकाशित की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें