नववर्ष में फैलेगी विकास की रोशनीउम्मीद. औद्याेगिक क्षेत्र में है विकास की जरूरत, कानून व्यवस्था में भी सुधार की आस अलविदा 2015, वेलकम 2016तसवीर-उपेक्षित गढहारा यार्डतसवीर-19विपिन कुमार मिश्रसंवाददाता, बेगूसराय (नगर)वर्ष 2016 में बेगूसराय के लोगों को विकास की काफी उम्मीदें हैं. इन्हीं उम्मीदों को अपने मन में पाल कर लोग गर्मजोशी से नये साल के स्वागत में जुटे हुए हैं. कई क्षेत्रों में जिले में विकास की असीम संभावनाएं हैं. जरूरत है इसके प्रति शासन और प्रशासन को गंभीर होकर पहल करने की, तभी बेगूसराय एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्र में शुमार हो पायेगा. बरौनी खाद कारखाना के विस्तारीकरण की जरूरत उत्तर बिहार का औद्योगिक राजधानी कहा जानेवाला जिला बेगूसराय बरौनी खाद कारखाना को लेकर काफी आशा और अपेक्षा नये साल में पाल रखा है. लोगों को काफी उम्मीदें है कि केंद्र की सरकार के नेतृत्व में इस साल में बरौनी रिफाइनरी के अच्छे दिन आयेंगे.बरौनी पेट्रोकेमिकल्स की स्थापना बरौनी रिफाइनरी के स्थापना वर्ष से ही जिले में पेट्राकेमिकल्स की स्थापना किये जाने की मांग लंबित है. व्यापक संभावना होने के बाद भी अब तक इसकी स्थापना नहीं होने से हजारों लोग बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं.बरौनी रिफाइनरी का विस्तारीकरणजिले की एकमात्र पहचान रह गयी है बरौनी रिफाइनरी. नये साल में लोगों को उम्मीद है की इसका विस्तारीकरण होगा. वर्षों से लोग अपेक्षाएं लगाये बैठे हैं कि इसके विस्तारीकरण से जिले में नये रोजगार सृजित होंगे और जिले में खुशहाली आयेगी.गढ़हारा यार्ड की जमीन का सदुपयोग विश्व प्रसिद्ध गढ़हारा यार्ड की 2200 एकड़ जमीन को लेकर लगातार जनांदोलन होता रहा है. स्थानीय लोगों की मांग रही है कि यहां पर रेलवे का कारखाना खुले. लेकिन, रेल प्रशासन के द्वारा खाली पड़ी जमीन पर कॉलोनी और स्टोर रूम बना कर औपचारिकता पूरी की जा रही है.राजेंद्र पुल की मरम्मत के साथ गंगा पर नयी पुल की जरूरत बिहार का लाइफ लाइन राजेंद्र पुल वर्षों से क्षतिग्रस्त है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को नये साल में अपेक्षा है कि पुल की मरम्मत के साथ-साथ गंगा नदी पर वर्ष 2016 में नया पुल का निर्माण शुरू हो. वहीं, मुंगेर में गंगा पर रेल-सह-सड़क पुल के शीघ्र चालू होने से लोगों को बेगूसराय से मुंगेर पहुंचना आसान हो जायेगा.राष्ट्रीय उच्च पथ का चौड़ीकरण जिले से गुजरनेवाली राष्ट्रीय उच्च पथ 28 और 31 की स्थिति बद से बदतर है. इस परिस्थिति में दोनों एनएच का चौड़ीकरण अति आवश्यक है. इन दोनों एनएच पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहने के कारण आवागमन में काफी परेशानी होती है.बरौनी थर्मल का जीर्णोद्धार बरौनी थर्मल की छठी और सातवीं इकाई के साथ 250 मेगावाट के दो युनिट के जीर्णोद्धार सह निर्माण कार्य पूरा होने की आस लोगों की है. इससे बिजली तो मिलेगी ही, लोगों के लिए रोजगार का भी अवसर सृजित होगा.लघु उद्योगों को बढ़ावा जिले में मक्का कृषि अनुसंधान के साथ देवना स्थित लघु उद्योगों को बेहतर संवर्द्धन मिले, ताकि जिले के किसानों और उद्यमियों को राहत मिल सके.पर्यटन का हो विकास बेगूसराय जहां पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. जयमंगलागढ़, नौलखा, कावर झील, दिनकर ग्राम, सिमरिया घाट, हरसाईं स्तूप सहित अन्य पर्यटन स्थलों का विकास हो, इसके लिए नये साल में लोगों को काफी उम्मीदें है. शिक्षण संस्थानों को विकास की जरूरत जिले में मेडिकल, इंजीनियरिंग के साथ प्रमुख कॉलेजों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ ठोस पहल करने की जरूरत है, ताकि जिले के छात्रों को पठन-पाठन के लिए बेहतर अवसर मिल सके.कला संस्कृति के लिए व्यापक पहल बेगूसराय में बेहतर प्रेक्षागृह के साथ-साथ इंडोर व आउटडोर स्टेडियम का निर्माण हो, ताकि कलाकारों और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिल सके. बेहतर हो कानून व्यवस्था वर्ष 2015 जिस तरह से अपराध और अपराधियों के लिए चर्चित रहा, उससे मुक्ति एवं अपराध पर विराम लगाने के लिए नये साल में नयी पहल हो, ताकि बेगूसराय के लोग भयमुक्त वातावरण में जी सकें.
BREAKING NEWS
नववर्ष में फैलेगी विकास की रोशनी
नववर्ष में फैलेगी विकास की रोशनीउम्मीद. औद्याेगिक क्षेत्र में है विकास की जरूरत, कानून व्यवस्था में भी सुधार की आस अलविदा 2015, वेलकम 2016तसवीर-उपेक्षित गढहारा यार्डतसवीर-19विपिन कुमार मिश्रसंवाददाता, बेगूसराय (नगर)वर्ष 2016 में बेगूसराय के लोगों को विकास की काफी उम्मीदें हैं. इन्हीं उम्मीदों को अपने मन में पाल कर लोग गर्मजोशी से नये साल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement