ग्रामीणों ने किया विद्यालय भूमि पर थाना बनाने का विरोध नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा की भूमि पर नीमाचांदपुरा थाने का भवन निर्माण कार्य कराये जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने की. बैठक को संबोधित ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के ठीक आगे थाने का भवन बनने से न सिर्फ खेल मैदान का अस्तित्व ही मिट जायेगा, बल्कि मुख्य गेट भी बंद हो जायेगा. वहीं प्रधानाचार्य ने कहा कि इस विद्यालय में प्लस टू की पढ़ाई शुरू होनेवाली है. ऐसे में अतिरिक्त भवनों की जरूरत पड़ेगी तो क्या होगी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के पीछे सरकारी जमीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध भी है. इसके बावजूद साजिश के तहत विद्यालय की अस्तित्व मिटाने के उद्देश्य से इसकी जमीन पर थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है. इस मौके पर विद्यालय के विकास की बिंदु पर भी चर्चा हुई. इस अवसर पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पूर्ण जायजा है. इस पर संबंधित आलाधिकारियों को भी ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ऐसा नहीं हुआ, तो ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. इस अवसर पर आरटीआइ कार्यकर्ता जफीर खां, जदयू नेता रवींद्र कुमार निराला, गोपाल साह, शिव कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने किया वद्यिालय भूमि पर थाना बनाने का विरोध
ग्रामीणों ने किया विद्यालय भूमि पर थाना बनाने का विरोध नीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय, चांदपुरा की भूमि पर नीमाचांदपुरा थाने का भवन निर्माण कार्य कराये जाने का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने बिगुल फूंक दिया है. सोमवार को विद्यालय परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य ने की. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement