बच्चों को विकसित कर ही समाज व राष्ट्र की तरक्की संभव : डीएमतसवीर-15(आवश्यक)-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते डीएम व बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक, मेयर व अन्य अतिथितसवीर-15(आवश्यक),-समारोह में सांस्कृतिक समां बांधती विद्यालय की छात्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल, कार्यक्रम देख दंग रह गये दर्शक बेगूसराय (नगर). बच्चों को विकसित कर ही समाज व राष्ट्र की तरक्की संभव है. जरू रत है बच्चों को प्रतिभा संपन्न बनाने की. इसमें जी स्कूल का प्रयास सराहनीय है.उक्त बातें माउंट लिट्रा पब्लिक स्कूल, उलाव में किड्जी एवं माउंट लिट्रा के नौवें वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने कहीं. इस मौके पर बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक बीके शुक्ला ने किड्जी एवं माउंट लिट्रा के बरौनी आधारित परियोजना की सराहना की. मौके पर एसपी मनोज कुमार ने विद्यालय के शांत एवं सुरक्षित परिवेश पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि शांत व सुरक्षित वातावरण के द्वारा ही अच्छी शिक्षा और अच्छे संस्कार संभव है. वहीं समारोह में उपस्थित नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने किड्जी एवं माउंट लिट्रा को अनूठा शिक्षण संस्थान बताया. अतिथियों के द्वारा उद्घाटन के बाद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से गीत, संगीत व नृत्य का इस तरह से समां बांधा कि बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शक व अतिथि दंग रह गये. ज्ञात हो कि किड्जी एवं माउंट लिट्रा का यह वार्षिकोत्सव बरौनी रिफाइनरी तथा बेगूसराय के शोध पर आधारित था. प्रवास नामक इस परियोजना में बेगूसराय एवं बरौनी रिफाइनरी की विविध पहलुओं को एक मनोरंजक एवं प्रेरणाप्रद कार्यक्रम के रूप में प्रस्तुत किया गया. नारी शक्ति स्वास्थ्य और सामाजिक सद्भाव पर आधारित नाटक ब्रेकिंग न्यूज ने उपस्थित दर्शकों को रामांचित किया. वहीं किड्जी के अत्यंत छोटे-छोटे बच्चों ने अपने अलौकिक नृत्य से उपस्थित लोगों को अचंभित किया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डॉ मनीष देवा ने वार्षिकोत्सव की संपन्नता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार जताया. विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा ने इस मौके पर कहा कि महान उद्देश्य के कार्य सामूहिक प्रयास के फल होते हैं. ऐसे पवित्र संस्कारों का बीजारोपण विद्यालय कर प्रथम दायित्व होता है.
BREAKING NEWS
बच्चों को विकसित कर ही समाज व राष्ट्र की तरक्की संभव : डीएम
बच्चों को विकसित कर ही समाज व राष्ट्र की तरक्की संभव : डीएमतसवीर-15(आवश्यक)-दीप प्रज्वलित कर उदघाटन करते डीएम व बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक, मेयर व अन्य अतिथितसवीर-15(आवश्यक),-समारोह में सांस्कृतिक समां बांधती विद्यालय की छात्रा जी स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने मचाया धमाल, कार्यक्रम देख दंग रह गये दर्शक बेगूसराय (नगर). बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement