भागलपुर : बबरगंज थाना क्षेत्र स्थित कुतुबगंज सतपुलिया के पास रेलवे लाइन के नीचे गड्डे से लगभग (25-30 वर्ष ) के अज्ञात युवक का शव सोमवार को मिला. युवक के शरीर पर जख्म का निशान नहीं है. वह जींस, शर्ट और इनर पहने हुआ है. युवक का शव मिलने की खबर से मौके पर आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी थी.
लेकिन किसी ने अब उसकी पहचान नहीं की है. शव मिलने की सूचना पर मोजाहिदपुर इंसपेक्टर मनाेरंजन भारती व बबरगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बबरगंज , जगदीशपुर व लोदीपुर थाने की बार्डर पर सोमवार की शाम चार बजे पुलिस ने कुतुबगंज सतपुलिया के निकट रेलवे लाइन के नीचे बहियार से लगभग 25-30 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया.
शव देखने से लगता है कि युवक गरीब घर का रहने वाला हो और नशा का सेवन करता हो. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव के शरीर पर किसी प्रकार का जख्म नहीं होने से मारपीट कर हत्या करने की संभावना नहीं दिख रही है. लगता है युवक ट्रेन से गिरा हो और बेहोश होने पर ठंड के कारण उसकी मौत हो गयी है.
बताया कि युवक के जिंस, शर्ट व इनर आदि पहनावे को देखने से गरीब घर का लगता है. हो सकता है कि युवक नशा कर ट्रेन के दरवाजे पर बैठा हो और नीचे गिर गया हो. अभी तक किसी ने शव की पहचान नहीं की. पोसटमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.