बखरी : भाकपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान को जान से मारने की धमकी सहित ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने मुख्य द्वार को जाम कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की.
धरने की अध्यक्षता अंचल मंत्री शिव सहनी ने की़ धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा कि भाकपा की सबसे बड़ी पूंजी कार्यकर्ता है. उन पर अगर कोई गलत नीति से आंख उठाने की भी कोशिश करेगी तो पार्टी के सिपाही ऐसे लोगों का ईंट से ईंट बजा देगी. उन्होंने कहा कि भूमि आंदोलन का बखरी क्षेत्र में पार्टी का लंबा इतिहास रहा है.
हम किसी भी धमकी से डरनेवाले नहीं हैं, बल्कि हमारा आंदोलन और तेज होगा. पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी ने कहा कि हेमनपुर की बेनामी जमीन पर गरीब भूमिहीनों को बसाया गया है. मौके पर राज्य कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार अंजान, सूर्यकांत पासवान, विश्वंभर दास, संजय राय, मुखिया गणेश पोद्दार, गणेश महतो आदि उपस्थित थे.