राज्य सरकार कृषि व किसानों के विकास के लिए संकल्पित : संयुक्त निदेशक, आइटीआइ मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह किसान गोष्ठी तसवीर-कृषि मेले में लगे स्टॉल पर लगे किसानों की भीड़तसवीर-20बेगूसराय (नगर). राज्य की सरकार कृषि और किसानों की तरक्की के लिए कृतसंकल्पित है. किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सरकार कई योजनाओं को चला रही है. किसानों को समय पर खाद, बीज व कृषि यंत्र मिले इसके लिए ही कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन जगह-जगह किया जा रहा है ताकि किसान इस मेले से लाभान्वित हो सकें. उक्त बातें आईटीआई मैदान, पनहांस में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह किसान गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए मुंगेर प्रमंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (शस्य) अरुण कुमार ने कहीं. इस मौके पर उपविकास आयुक्त कंचन कपूर ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ किसानों को उठाने की अपील की. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी ने कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह किसान गोष्ठी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला. जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इस मेले में किसान अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त करेंगे. उन्होंने किसानों के बीच खेती के गुर पर टिप्स दिये. समारोह का संचालन सहायक कृषि पदाधिकारी रत्नेश कुमार ने किया. इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से किसान उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
राज्य सरकार कृषि व किसानों के विकास के लिए संकल्पित : संयुक्त निदेशक, आइटीआइ मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह किसान गोष्ठी
राज्य सरकार कृषि व किसानों के विकास के लिए संकल्पित : संयुक्त निदेशक, आइटीआइ मैदान में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला सह किसान गोष्ठी तसवीर-कृषि मेले में लगे स्टॉल पर लगे किसानों की भीड़तसवीर-20बेगूसराय (नगर). राज्य की सरकार कृषि और किसानों की तरक्की के लिए कृतसंकल्पित है. किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement