21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस तसवीर 14- बैठक में भाग लेते सांसद व अन्य पदाधिकारीजनप्रतिनिधियों को सामाजिक सरोकार से जुड़े रहना चाहिए : सांसदचेरिया बरियारपुर. प्रखंड के सभाकक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें उपस्थित सांसद डॉ भोला सिंह ने […]

पंचायत समिति की बैठक में योजनाओं पर बहस तसवीर 14- बैठक में भाग लेते सांसद व अन्य पदाधिकारीजनप्रतिनिधियों को सामाजिक सरोकार से जुड़े रहना चाहिए : सांसदचेरिया बरियारपुर. प्रखंड के सभाकक्ष में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अनिता देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इसमें उपस्थित सांसद डॉ भोला सिंह ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने पंचायत चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि परिवर्तन लोकतंत्र का नियम है, परंतु जनप्रतिनिधियों को सामाजिक सरोकार से जुड़े रहना चाहिए. बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गयी. सर्वप्रथम शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2011-12, 2012-13 एवं 2013-14 में छात्रों को दी जानेवाली प्रोत्साहन राशि का वितरण सभी सदस्यों को देने के लिए कहा गया. वहीं मंझौल पंचायत-चार के मुखिया राजेश कुमार के द्वारा मंझौल को प्रखंड बनाने के साथ-साथ पंचायती राज प्रतिनिधियों के बीच सरकारी योजनाओं में बराबरी की हिस्सेदारी का प्रस्ताव दिया. वहीं सदन में मौजूद श्रीपुर के मुखिया देवनंदन महतो के द्वारा मंझौल को प्रखंड का दर्जा देने की बहस का विरोध किया. वहीं मुखिया निरंजन कुमार उर्फ टुनटुन ने कृषि विभाग की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीएओ के द्वारा ससमय योजनाओं का प्रचार-प्रसार नहीं किया जाता है, जिससे किसान योजना के लाभ से वंचित रह जाते हैं. साथ ही बैंक में खाता खुलवा कर वृद्धावस्था पेंशन की राशि लेने में अक्षम वृद्धों को नकद भुगतान करने, डीजल अनुदान की राशि किसानों को मुहैया कराने, खाद्य सुरक्षा कार्डधारक लाभुकों को हर माह अनाज उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया. मौके पर उपप्रमुख अरविंद कुमार यादव, बीडीओ संजय कुमार दास, बीएओ अशोक कुमार भास्कर, बीइओ ब्रह्मदेव प्रसाद , चिकित्सा पदाधिकारी अनिल प्रसाद, पंसस रूबी देवी, प्रेमा पाठक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें