18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारद्वाज गुरुकुल में दिखा सक्किमि, अरुणाचल प्रदेश व असम का नजारा (आवश्यक)

भारद्वाज गुरुकुल में दिखा सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व असम का नजारा (आवश्यक) तसवीर-8(आवश्यक)-उद्घाटन करते मेयर व अन्य अतिथितसवीर-9,10,-अलग-अलग विधाओं में स्कूल के बच्चेगुरुकुल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुत किया मनोरम दृश्य, हैरत में पड़ गये दर्शकबेगूसराय (नगर). शिक्षा अंगरेजी में देते हैं संस्कार गुरुकुल का़ इस बात को भारद्वाज गुरुकुल के बच्चों […]

भारद्वाज गुरुकुल में दिखा सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश व असम का नजारा (आवश्यक) तसवीर-8(आवश्यक)-उद्घाटन करते मेयर व अन्य अतिथितसवीर-9,10,-अलग-अलग विधाओं में स्कूल के बच्चेगुरुकुल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रस्तुत किया मनोरम दृश्य, हैरत में पड़ गये दर्शकबेगूसराय (नगर). शिक्षा अंगरेजी में देते हैं संस्कार गुरुकुल का़ इस बात को भारद्वाज गुरुकुल के बच्चों ने शनिवार को विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में साबित कर दिखाया. बच्चों ने इस प्रतियोगिता को यादगार व ऐतिहासिक बनाने के लिए इस तरह से समां बांधा कि उपस्थित सैकड़ों की संख्या में दर्शक हैरत में पड़ गये. इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया था लेकिन इस बार का कार्यक्रम अन्य वर्षों से बिल्कुल अलग था. इस मौके पर गुरुकुल के गंगा, यमुना, कृष्णा व कावेरी हाउस के बच्चों ने अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम की मनोरम दृश्य की प्रस्तुति कर इस बात को साबित कर दिया कि अगर प्रयास किया जाये, तो कुछ भी संभव हो सकता है. अलग-अलग परिधानों व अलग-अलग प्रदेशों के माहौल में उपस्थित बच्चों ने अपनी प्रतिभा से इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन करने पहुंचे कुछ विशेषज्ञों व अतिथियों को भी सोचने को मजबूर कर दिया कि बच्चों का ग्रेडिंग किस आधार पर किया जाये. कोई किसी से कम नहीं था. इस मौके पर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने कहा कि भारद्वाज गुरुकुल के बच्चों में असीम संभावना है. यहां के बच्चों ने आज जो कुछ कर दिखाया है वह अन्य स्कूलों के लिए भी प्रेरणास्रोत है. मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत भारद्वाज गुरुकुल के चेयरमैन जवाहरलाल भारद्वाज एवं विद्यालय के निदेशक शिवप्रकाश भारद्वाज ने किया. इस मौके पर बच्चों ने मार्वल इन स्पून, 50 मीटर रेस, फ्रॉग जंप, 100 मीटर रेस, स्पीच, क्लोजिंग सेरेमनी डांस समेत अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से दर्शकों के बीच खूब तालियां बटोरीं. इस मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, संत जोसेफ स्कूल के निदेशक अभिषेक कुमार सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद राय, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार, नम्रता भारद्वाज, समाजसेवी ओम प्रकाश भारद्वाज, दिनकर भारद्वाज, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें