सरकार कृषि व किसानों की तरक्की के लिए कृत संकल्पित : मंत्री तसवीर-11-बेगूसराय आगमन पर मंत्री का स्वागत करते सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकूसहकारिता मंत्री पहुंचे बेगूसराय, पदाधिकारियों व पैक्स अध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश बेगूसराय (नगर). बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता शनिवार को बेगूसराय पहुंचे. इस मौके पर अतिथि गृह के सभागार में मंत्री ने सहकारिता पदाधिकारियों, पैक्स अध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक की. इस मौके पर पैक्स प्रतिनिधियों ने मंत्री को जिले में खाद की किल्लत, धान अधिप्राप्ति में सुस्ती बरतने समेत किसानों की अन्य कई समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मंत्री ने इस मौके पर पैक्स प्रतिनिधियों समेत अन्य उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि बिहार की सरकार कृषि एवं किसानों की तरक्की के लिए कृत संकल्पित है. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की कमी न हो इसको लेकर सरकार ने संबंधित विभाग को निदेशित किया गया है. आपलोगों ने हमें इसकी जानकारी दी है. इसकी समीक्षा कर जिले के संबंधित पदाधिकारियों से इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. मंत्री ने इस मौके पर कहा कि धान में नमी के चलते अधिप्राप्ति की रफ्तार धीमी है. इस दिशा में भी सरकार पहल कर रही है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सरकार बिचौलियों पर भी ध्यान रखने का कड़ा निर्देश दिया है. इसके पूर्व सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, उपाध्यक्ष कमल किशोर सिंह ने मंत्री का माला व बुके से स्वागत किया.
सरकार कृषि व किसानों की तरक्की के लिए कृत संकल्पित : मंत्री
सरकार कृषि व किसानों की तरक्की के लिए कृत संकल्पित : मंत्री तसवीर-11-बेगूसराय आगमन पर मंत्री का स्वागत करते सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकूसहकारिता मंत्री पहुंचे बेगूसराय, पदाधिकारियों व पैक्स अध्यक्षों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश बेगूसराय (नगर). बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता शनिवार को बेगूसराय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement