21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइंस ओलिंपियाड में विकास वद्यिालय के प्रतिभागियों ने मारी बाजी

साइंस ओलिंपियाड में विकास विद्यालय के प्रतिभागियों ने मारी बाजीतसवीर-14(आवश्यक),-सफल प्रतिभागी के साथ विकास विद्यालय के पदाधिकारी65 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता, विद्यालय में उत्सवी माहौल बेगूसराय (नगर). साइंस ओलिंपियाड फेडरेशन के द्वारा आयोजित 18 वीं साइंस ओलिंपियाड के प्रथम चरण का परिणाम घोषित होते ही विकास विद्यालय में उत्सवी माहौल देखा गया. बताया जाता है […]

साइंस ओलिंपियाड में विकास विद्यालय के प्रतिभागियों ने मारी बाजीतसवीर-14(आवश्यक),-सफल प्रतिभागी के साथ विकास विद्यालय के पदाधिकारी65 छात्र-छात्राओं ने पायी सफलता, विद्यालय में उत्सवी माहौल बेगूसराय (नगर). साइंस ओलिंपियाड फेडरेशन के द्वारा आयोजित 18 वीं साइंस ओलिंपियाड के प्रथम चरण का परिणाम घोषित होते ही विकास विद्यालय में उत्सवी माहौल देखा गया. बताया जाता है कि इस विद्यालय के 65 छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में सफलता पायी है. इस परीक्षा का द्वितीय चरण ऑनलाइन होना है. फेडरेशन के द्वारा आयोजित गणित और अंगरेजी विषयों की परीक्षा का परिणाम आना अभी शेष है. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में प्राप्त छोटी सफलता जीवन के उद्देश्य रूपी बड़ी सफलता को प्राप्त करने की पहली सीढ़ी होती है. इस कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने द्वितीय चरण में सफल होने के लिए सतत परिश्रम करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया. इस प्रतियोगिता में सफल होनेवाले बच्चों में कक्षा तीन के आदर्श, कक्षा चार के रचना राज, जया भारती, कक्षा पांच के आनंद कुमार, कक्षा छह के शिवप्रकाश, साहिल, कन्हैया, रिशभ, सुशांत, कक्षा सात के अभिषेक, अजित, अमृत, प्रिंस, कक्षा आठ के सुजीत, कक्षा नौ के प्रियरंजन, अमन, आशुतोष, गुलशन, मुचकुंद, रितिक, प्रिंस, प्रीतम, सुमित कुमार, मयंक कुमार, निगम कुमारी, कक्षा 10 के अविनाश, सौरभ, राजनयन प्रसाद, अंकित मानंद, मोहन कुमार, सत्यम कुमार, रजनीश चौधरी, अमन कुमार, शिवम कुमार, गोविंद कुमार, विवेक सागर, सौरभ कुमार, कुंदन कुमार, अमृता रानी, सौरभ कुमार समेत अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें