23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलिंपियाड की विभन्नि प्रतियोगिताओं में जी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी

ओलिंपियाड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी तसवीर-1- सफल बच्चों के साथ विद्यालय के पदाधिकारीस्वर्ण पदक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा जी लर्न के बच्चों ने हाजीपुर में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड के विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई के सामान्य ज्ञान और अंगरेजी के विशेष […]

ओलिंपियाड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में जी स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी तसवीर-1- सफल बच्चों के साथ विद्यालय के पदाधिकारीस्वर्ण पदक प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा जी लर्न के बच्चों ने हाजीपुर में क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित ओलंपियाड के विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, पढ़ाई-लिखाई के सामान्य ज्ञान और अंगरेजी के विशेष स्तर पर प्रश्नोत्तरीय कार्यक्रम में अव्वल रह कर पांच स्वर्ण पदक और 16 रजत पदक प्राप्त किया. स्वर्ण पदक प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों में सोनाली सौम्या (अंगरेजी प्रश्नोत्तर), खुशी राज, नेहा कुमारी (100 मीटर रेस), आशुतोष कुमार (100 मीटर रेस), खुशी गुप्ता (कैरम) में स्वर्ण पदक प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ओलिंपियाड के लिए चयनित हुए. इस उपलब्धि पर विद्यालय में खुशी का माहौल देखा गया. इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या शीतल देवा एवं निदेशक डॉ मनीष देवा, अमृत भारद्वाज, प्राची प्रिया ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के बच्चों ने कई तरह की प्रतिभाओं में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल एवं जिले का गौरव बढ़ाया है. निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि विद्यालय पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों में खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य विधाओं में उन्हें लैस करने के लिए लगातार प्रयासरत है. इसी का नतीजा है कि बच्चों के द्वारा जिले से लेकर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मुहिम में सफल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें