जनपद के लोगों का मन मोह गया रंगतालतसवीर-18,-नृत्य करते कलाकार कत्थक नृत्य व गायन की सराहना बेगूसराय (नगर). जनपद के लोगों का मन मोह गया रंगताल. रविवार की शाम रंग प्रशिक्षण को समर्पित रंगताल संस्था के द्वारा वार्षिकोत्सव प्रशिक्षण केंद्र में धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ग के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए रंगताल के सचिव रवि कुमार ने कार्यक्रम का आगाज किया. आंचल व अमित कुमार झा के द्वारा प्रस्तुत किया गया कत्थक नृत्य और गायन लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. अक्षिता, अंकिता व जयराम तिवारी ने सुनो गौर से दुनियावालों नृत्य गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति की. जबकि जूली वर्मा, काबेरी और रेवती सिन्हा का भी नृत्य आकर्षण रहा. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन प्रसिद्ध नर्तक सुदामा गोस्वामी, जनकवि दीनानाथ सुमित्र, दून पब्लिक स्कूल के निदेशक पंकज कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस आयोजन का उद्घाटन किया. इस मौके पर प्रसिद्ध रंगकर्मी अनिल पतंग, हेमंत चौधरी, वीरेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. संचालन शिक्षक चंद्रशेखर कुमार और धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने किया.
जनपद के लोगों का मन मोह गया रंगताल
जनपद के लोगों का मन मोह गया रंगतालतसवीर-18,-नृत्य करते कलाकार कत्थक नृत्य व गायन की सराहना बेगूसराय (नगर). जनपद के लोगों का मन मोह गया रंगताल. रविवार की शाम रंग प्रशिक्षण को समर्पित रंगताल संस्था के द्वारा वार्षिकोत्सव प्रशिक्षण केंद्र में धूमधाम से मनाया गया. हर वर्ग के दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement