23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में चली गोली,चालक जख्मी

शादी समारोह में चली गोली,चालक जख्मी तसवीर-गोली लगने से गंभीर रूप से घायल चालकतसवीर-10बेगूसराय(नगर)/मटिहानी. रविवार की रात चंद मिनटों में ही शुभ समारोह की खुशी मातम में तबदील हो गयी है. सिंहपुर निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री की शादी 13 दिसंबर को तय थी. पटना से बरात जितेंद्र सिंह के घर सिंहपुर पहुंची. बताया जाता […]

शादी समारोह में चली गोली,चालक जख्मी तसवीर-गोली लगने से गंभीर रूप से घायल चालकतसवीर-10बेगूसराय(नगर)/मटिहानी. रविवार की रात चंद मिनटों में ही शुभ समारोह की खुशी मातम में तबदील हो गयी है. सिंहपुर निवासी जितेंद्र सिंह की पुत्री की शादी 13 दिसंबर को तय थी. पटना से बरात जितेंद्र सिंह के घर सिंहपुर पहुंची. बताया जाता है कि दरवाजा लगने के दौरान शराब के नशे में कुछ बरातियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसी क्रम में गोली बरात में गाड़ी लेकर पहुंचे चालक केशव कुमार उर्फ पप्पू को जा लगी. बताया जाता है कि गोली लगने के बाद उक्त चालक वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा. गोली की आवाज ने शहनाई की धुन को दबा दिया. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों में भगदड़ मच गयी. चंद मिनटों में ही शादी की खुशी को गमगीन बना दिया. आनन-फानन में लोगों ने घायल चालक को गंभीर अवस्था में ऐलेक्सिया अस्पताल में भरती कराया गया. गोली चालक को लीवर व आंत में लगीबताया जाता है कि बराती द्वारा शराब के नशे में की गयी फायरिंग चालक के लिवर,गॉल ब्लैडर व आंत में लगी, जिससे उसकी स्थिति चिंताजनक हो गयी. बताया जाता है कि ऐलेक्स्यिा अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांडिल्य के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम उक्त चालक को बचाने में जुट गये. लगभग पांच घंटे की सफल सर्जरी के बाद चालक को अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत के मुंह से निकाल कर उसकी जान बचायी. सर्जरी में लगे डॉ धीरज ने बताया कि गोली जटिल जगह पर पहुंच गयी थी, जिसमें कई अंगों को प्रभावित कर दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें