18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जाम की सड़क

भगवानपुर .बिजली कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी विशनपुर गांव में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होने तथा खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में भगवानपुर-समसा पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना […]

भगवानपुर .बिजली कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी विशनपुर गांव में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होने तथा खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर नहीं बदले जाने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को लोजपा प्रखंड अध्यक्ष अनिल पासवान के नेतृत्व में भगवानपुर-समसा पीडब्ल्यूडी पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से बीपीएल परिवारों के लिए विद्युत तार व ट्रांसफॉर्मर जब से लगा है, वह खराब ही पड़ा हुआ है. इसके लिए 16 नवंबर को भी सड़क जाम की गयी थी, जिसमें विभागीय अधिकारियों ने 18 नवंबर तक खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर को बदल देने की बात कही थी. लेकिन, आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पायी. इससे लोगों में निराशा है. ग्रामीणों ने कहा कि आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर सड़क को जाम कर दिया. जाम रहने को लेकर आवागमन ठप रहा. लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अनिल पासवान ने कहा कि 380 लोगों को कनेक्शन दिया गया है, जबकि 700 लोगों को यह सुविधा मिलनी चाहिए. ज्ञात हो कि विशनपुर गांव पिछले 32 सालों से बिजली को लेकर उपेक्षित है. सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जब तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं की जायेगी, तब तक सड़क जाम जारी रहेगी. सड़क जाम कर रहे लोगों में चंद्रभूषण महाराज, रामउजागर चौरसिया, रामाश्रय महतो, सतीश महतो, बंदन कुमार, अभिराम, शुभम कुमार, प्रमोद पोद्यार, उपेंद्र चौरसिया, मंजय कुमार, जवाहर, देवनारायण चौरसिया, राकेश कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे. बाद में बिजली विभाग के पदाधिकारियों के पहुंचने व उनके द्वारा आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें