21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्दी का सितम जिले में जारी, हलकान हो रहे लोग, अब कुहासे के बाद कनकनी ने दी दस्तक

सर्दी का सितम जिले में जारी, हलकान हो रहे लोग, अब कुहासे के बाद कनकनी ने दी दस्तक तसवीर-ठंड का नजारातसवीर-12बेगूसराय (नगर). जिले में लगातार तीन दिनों से मौसम ने अपनी बेरुखी से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ा दी है. नतीजा है कि लोगों को घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है. दो दिनों […]

सर्दी का सितम जिले में जारी, हलकान हो रहे लोग, अब कुहासे के बाद कनकनी ने दी दस्तक तसवीर-ठंड का नजारातसवीर-12बेगूसराय (नगर). जिले में लगातार तीन दिनों से मौसम ने अपनी बेरुखी से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ा दी है. नतीजा है कि लोगों को घर से निकलना अब मुश्किल हो गया है. दो दिनों तक घने कुहरे ने अपना रूप दिखाया अब कनकनी अपना दस्तक देना शुरू कर दिया है. इससे स्कूली बच्चों, झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. गुरुवार को भी पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हो पाये. कनकनी को लेकर पूरे दिन लोग घरों में दुबके रहे. सरकारी व निजी दफ्तरों में भी ठंड का असर देखा गया. ठंड से बचाव के लिए अब लोगों को एकमात्र सहारा आग ही है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने से लोगों खास कर झोंपड़पट्टी में रहनेवाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. जम कर हो रही है गर्म कपड़े की खरीदारीसर्दी का सितम बढ़ने से अब बाजारों में लोग गर्म कपड़े की ओर मुखातिब होने लगे हैं. दिन भर गर्म कपड़े की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है. ठंड को लेकर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर लहासा मार्केट, तिब्बती बाजार, पटना, कोलकाता समेत अन्य महानगरों से व्यवसायी गर्म कपड़ों की दुकान सजा रखी है. जहां ग्राहकों की भारी भीड़ बढ़ रही है. अलाव की व्यवस्था कराने की मांगसर्दी का सितम बढ़ने से अब लोगों के सामने अलाव ही एकमात्र सहारा है. इसी का नतीजा है कि अब चारों तरफ अलाव की मांग जोर पकड़ने लगी है. कांग्रेस नेता ब्रजेश कुमार प्रिंस, लखन पासवान समेत अन्य लोगों ने जिला प्रशासन व निगम प्रशासन से अविलंब शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है. आगामी सात दिनों का तापमानदिनांक अधिकतम न्यूनतम10 दिसंबर 24 डिग्री 15 डिग्री11 दिसंबर 27 डिग्री 18 डिग्री12दिसंबर 28 डिग्री 16 डिग्री13 दिसंबर 26 डिग्री 13डिग्री14 दिसंबर 25 डिग्री 12डिग्री15 दिसंबर 22 डिग्री 13 डिग्री16 दिसंबर 23 डिग्री 12 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें