विकास के हाशिए पर चेकिया पंचायततसवीर- प्रतिक्रिया देनेवालों की मूलभूत सुविधा से वंचित हैं लोग भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित बलान नदी से घिरा जोकिया पंचायत आजादी के बाद से ही अब तक मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यह पंचायत भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. जो सुदूर देहाती इलाका है. इस पंचायत में करीब 10 हजार लोगों की आबादी है. जहां आजादी के बाद विकास की बुनियाद भी नहीं रखी जा सकी है. पूरी पंचायत की सड़क अत्यंत जर्जर अवस्था में है. इस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. नौला से जाकिया तक पहुंचनेवाली जर्जर स्थिति से लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. यहां उप स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था नहीं रहने से इमरजेंसी की हालत में मरीजों को 16 किलोमीटर दूर बेगूसराय जाना पड़ता है. शिक्षा व्यवस्था के नाम पर पंचायत में हाइस्कूल एवं कॉलेज की व्यवस्था नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को नौला हाइ स्कूल तीन किलोमीटर तय कर एवं मंझौल 13 किलोमीटर की दूरी तय पठन-पाठन करने विवश हैं. स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के नाम पर एक अदद पेय जलापूर्ति केंद्र भी मयस्सर नहीं है. पंचायत में सरकारी इंडिया मार्का सहित अन्य चापाकल लगाये गये थे. उसमें अधिकतर खराब होकर पड़े हुए हैं. बैंक की सुविधा भी यहां नहीं है. लाभुकों को तीन किलोमीटर नौला ही जाना पड़ता है. यह पंचायत की स्थिति को कई देखनेवाला नहीं है. इन समस्याओं से चिंतित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं मुख्यमंत्री से पंचायत की समस्या के निराकरण करवाने की मांग की है.क्या कहते हैं लोगजोकिया पंचायत की समस्या किसी से छुपी हुई नहीं है. फिर भी इस पंचायत की लगातार उपेक्षा की जा रही है. दुर्भाग्यपूर्ण है. चुनाव के समय आश्वासन मिलता है. पर चुनाव जीतने के बाद कोई राजनीति दल के लोग लौट कर देखने तक नहीं आते हैं. हम स्थानीय विधायक, सांसद, डीएम एवं राज्य सरकार से मांग करते हैं कि हमलोगों की समस्या को गंभीरता लें.आशुतोष कुमार, ग्रामीण, जोकियाहम छात्रों की समस्या पर कोई गंभीर नहीं है. यह पंचायत की दशा व दिशा की सूरत कब बदलेगी कहना मुश्किल है. सरकारी की तमाम घोषणाएं हवा-हवाई साबित हो रही हैं. अश्विनी कुमार, छात्र जोकियाआजादी के बाद से अब तक लगातार पंचायत की उपेक्षा दुर्भाग्य इस पर कोई जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. हमलोगों ने भी विचार किया है. आनेवाले चुनाव में पंचायत का विकास नहीं, तो वोट नहीं देने का फैसला करेंगे.टुना राय, ग्रामीण, जोकियाहमने पंचायत का विकास हो, इसके लिए कई बार उपस्वास्थ्य केंद्र, सड़क, शिक्षा सहित विभिन्न सवालों पर जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया, परंतु अब तक कोई ठाेस कदम नहीं उठाया जा सका है. रजनीश कुमार, मुखिया, जोकिया पंचायत
BREAKING NEWS
विकास के हाशिए पर चेकिया पंचायत
विकास के हाशिए पर चेकिया पंचायततसवीर- प्रतिक्रिया देनेवालों की मूलभूत सुविधा से वंचित हैं लोग भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित बलान नदी से घिरा जोकिया पंचायत आजादी के बाद से ही अब तक मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है. यह पंचायत भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा है. जो सुदूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement