बरैपुरा रेलवे हॉल्ट में नहीं है मूलभूत सुविधातसवीर 1- उपेक्षा का शिकार हॉल्टतसवीर- फोटो फोल्डर- प्रतिक्रिया देनेवाले लोगखोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत बरैपुरा रेलवे हॉल्ट विभिन्न समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है. समस्तीपुर- खगड़िया रेलवे खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर आज भी मानव उपयोगी कई सुविधाएं नदारद हैं. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड हो गरमी, चाहे बारिश यहां के यात्रियों पर शुद्ध पेयजल, शौचालय का सर्वथा अभाव है. इससे यात्रियों को घोर कठिनाई होती है. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के लखनपट्टी, मालपुर, सिहमा, सौहुरी, मटिहानी, रामपुर, एजनी, पड़ोरा, एकंबा तथा समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड के देवधा, पटसा, मंगलगढ़, दुधपुरा आदि गांव के सैकड़ों यात्री प्रतिदिन रेलवे हॉल्ट से विभिन्न स्थानों के लिए रवाना होते हैं. लाखों रुपये का प्रतिमाह राजस्व देनेवाला बरैपुरा रेलवे हॉल्ट रेलवे विभाग की उपेक्षा के कारण उक्त समस्याओं का दंश झेल रहा है.क्या कहते हैं लोग रेल प्रशासन से मांग की गयी है कि बरैपुरा रेलवे हॉल्ट पर शेड निर्माण के साथ-साथ शौचालय का निर्माण कराया जाये ताकि यहां आनेवाले यात्रियों को परेशानी न हो. झोटी सहनी, पंसस छौड़ाहीरेलवे प्रशासन बरैपुरा हॉल्ट की अनदेखी कर रहा है, जिसके खिलाफ आंदोलन छेड़ा जायेगा. जगदीश महतो, ग्रामीणलाखो रुपये प्रतिमाह राजस्व देनेवाले इस हॉल्ट में तमाम बुनियादी सुविधा मुहैया कर पूर्ण स्टेशन को दर्जा देने की जरूरत है.रामरतन राम, ग्रामीणपिछड़ा बाहुल्य इस क्षेत्र में जब रेलवे हॉल्ट की स्थापना हुई, तो लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. हॉल्ट तक पहुंचने के लिए पहुंच पथ तक नहीं है. यह रेलवे प्रशासन की दोहरी नीति का दरसाता है. सागर सहनी, ग्रामीण
BREAKING NEWS
बरैपुरा रेलवे हॉल्ट में नहीं है मूलभूत सुविधा
बरैपुरा रेलवे हॉल्ट में नहीं है मूलभूत सुविधातसवीर 1- उपेक्षा का शिकार हॉल्टतसवीर- फोटो फोल्डर- प्रतिक्रिया देनेवाले लोगखोदाबंदपुर. छौड़ाही प्रखंड अंतर्गत बरैपुरा रेलवे हॉल्ट विभिन्न समस्याओं के मकड़जाल में उलझा हुआ है. समस्तीपुर- खगड़िया रेलवे खंड पर स्थित रेलवे हॉल्ट पर आज भी मानव उपयोगी कई सुविधाएं नदारद हैं. रेलवे शेड के अभाव में यात्रियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement