बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय शहर में अतिक्रमण की समस्या दिन-प्रतिदिन विकराल रूप धारण करती जा रही है, नतीजा है कि आम लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिला प्रशासन या निगम प्रशासन अतिक्रमण मुक्त बेगूसराय का भले ही लाख दावा कर ले, लेकिन आज तक इस समस्या के निराकरण की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है.
नतीजा है कि अतिक्रमण की समस्या लोगों के लिए सिरदर्द बनती जा रही है. बेगूसराय शहर आम दिनों में अतिक्रमण का शिकार होता जा रहा है. यहां की हर सड़कें साइकिल, बाइक, ठेला, रिक्शा और टेंपो के आवागमन से पूर्णत: अतिक्रमित रहता है. इसके चलते प्रतिदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है.
महाजाम के चलते पैदल चलने को विवश हैं लोग : शहर में विकराल होती जा रही महाजाम की स्थिति से शहरवासी और दूर-दराज से आनेवाले जरूरतमंदों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो ऐसा हुआ है कि इस महाजाम में फंस कर गंभीर रूप से बीमार मरीजों की स्थिति और गंभीर हो जाती है. विद्यालय एवं कोचिंग जानेवाले छात्र-छात्राएं अपनी साइकिल का भरपूर उपयोग नहीं कर पाते हैं. मजबूरन जाम में पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.
व्यवस्थित इ-रिक्शा का नहीं होना भी जाम का कारण : सड़कों पर इ-रिक्शा की संख्या में इन दिनों इजाफा हुआ है, लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इ-रिक्शा को व्यवस्थित नहीं करने से प्राय: जाम की समस्या बनी रहती है. शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर इ-रिक्शा यत्र-तत्र लगा दिया जाता है, जिससे जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है.
अतिक्रमण हटाने के नाम पर आज तक महज की गयी खानापूर्त्ति : शहर में अतिक्रमण हटाने की पहल की अगर बात करें, तो बेगूसराय नगर निगम प्रशासन के द्वारा लाठी-डंडा भांज कर जाम हटाने का समय-समय पर प्रयास तो किया जाता है, लेकिन यह प्रयास स्थायी नहीं रह पाता है.
अतिक्रमण हटाओ अभियान के महज कुछ घंटे बाद ही पुन: वही दृश्य दिखायी पड़ने लगता है. स्थानीय सूत्रों की मानें, तो बेगूसराय शहर में सबसे पहले पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य करनी होगी. शहर में प्रत्येक दिन खुल रहे बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों के संचालकों को भी पार्किंग को लेकर कड़ा निर्देश देना होगा. वहीं, दूसरी ओर फुट कर और खुदरा दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह तलाशनी होगी, ताकि इन दुकानदारों को रोजी-रोटी के लिए भटकना न पड़े.
कहां-कहां लगता है जाम
कपसिया चौक से रमजानपुर तक राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर तो वाहनों की लंबी कतार प्राय: देखने को मिलती है. वहीं शहर के हर-हर महादेव चौक से विशनपुर तक पावर हाउस से कर्पूरी स्थान तक, स्टेशन चौक से गांधी चौक तक और ट्रैफिक चौक से काली स्थान तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सड़कें अतिक्रमित रहती है, जिससे महाजाम का नजारा हमेशा बना रहता है.
खास कर ट्रैफिक चौक से काली स्थान तक सड़क के दोनों तरफ अनधिकृत रूप से वाहनों की पार्किंग से घंटों जाम लगा रहता है. सड़क के दोनों तरफ फुट कर और खुदरा विक्रेताओं के कारण जाम लगा रहता है.
दरअसल सड़क के दोनों तरफ तीन मंजिला इमारतों में कई तरह की दुकानें, मॉल, बैंक चल रहे हैं. लेकिन, इन प्रतिष्ठानों के द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. यहां तक कि खुद प्रतिष्ठान के संचालकों की भी गाड़ी सड़क पर ही पार्क की जाती है. इसके कारण बाजार पहुंचनेवाले ग्राहक भी सड़क पर ही अपनी गाड़ी को पार्क कर सामानों की खरीदारी में लग जाते हैं.
नतीजा बेगूसराय शहर अतिक्रमण के कारण घूंट-घूंट कर दम ले रहा है. जीडी कॉलेज चौक पर सड़क चौड़ी है, परंतु निजी शिक्षण संस्थानों के बस एवं अन्य वाहनों को बीच सड़क पर ही पार्क कर दिया जाता है, जिससे यहां प्रतिदिन जाम की समस्या से लोगों को घंटों जूझना पड़ता है.