द फैक्ट का नाटक जायेगा बांग्लादेशतसवीर-समझौता की प्रस्तुति.तसवीर-10बेगूसराय (नगर). अपने नाटकों से चर्चित व राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बेगूसराय की नाट्य रंग संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी (द फैक्ट रंगमंडल) अब अंतरराष्ट्रीय शब्दाबोली नाट्य महोत्सव बांग्लादेश में अपना नाटक प्रस्तुत करेगा. परवीन कुमार गुंजन के निर्देशन में संस्था की बहुचर्चित व बहुमंचित प्रस्तुति समझौता की दो प्रस्तुतियों का मंचन बालीसड़ बांग्लादेश में 20 जनवरी को शब्दाबोली स्टूडियो थियेटर व 21 जनवरी को अश्विनी कुमार ऑडिटोरियम बांग्लादेश में किया जायेगा. ज्ञात हो कि समझौता की प्रस्तुति इससे पूर्व भारत रंग महोत्सव केरला नेशनल थियेटर फेस्टिवल, काठमांडु इंटरनेशनल फेस्टिवल सहित देश के कई बड़े नाट्य समारोहों में हो चुकी है. समझौता को 2012 में महिंद्रा थियेटर फेस्टिवल नयी दिल्ली में बेस्ट स्क्रिप्ट व परवीन कुमार गुंजन को बेस्ट निर्देशक का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. द फैक्ट रंगमंडल बांग्लादेश जानेवाला बिहार का पहला नाट्य संस्था है. यह बिहार व बेगूसराय के रंगमंच के लिए गौरव की बात है. मानवेंद्र कुमार त्रिपाठी, परवीन कुमार गुंजन, चंदन कुमार वत्स, लाल बाबू, सुबोध कुमार, दीपक कुमार आदि बांग्लादेश जानेवाली टीम के सदस्य होंगे. शहर के साहित्यकारों, संस्कृतिकर्मियों, राजनेताओं, शिक्षाविद व प्रशासन के अधिकारियों ने संस्था को इसके लिए शुभकामनाएं दी है.
द फैक्ट का नाटक जायेगा बांग्लादेश
द फैक्ट का नाटक जायेगा बांग्लादेशतसवीर-समझौता की प्रस्तुति.तसवीर-10बेगूसराय (नगर). अपने नाटकों से चर्चित व राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित बेगूसराय की नाट्य रंग संस्था द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी (द फैक्ट रंगमंडल) अब अंतरराष्ट्रीय शब्दाबोली नाट्य महोत्सव बांग्लादेश में अपना नाटक प्रस्तुत करेगा. परवीन कुमार गुंजन के निर्देशन में संस्था की बहुचर्चित व बहुमंचित प्रस्तुति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement