थाबेगूसराय (कोर्ट) : गत वर्ष 2014 में छह दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत लगभग पौने चार लाख मामलों का निबटारा किया गया था. विभिन्न बैंकों द्वारा ऋणी से लगभग 10 करोड़ रुपये वसूल किये गये थे.
इस वर्ष 12 दिसंबर को आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय लोक अदालत में भी पिछले आंकड़ों को पार करने के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण गोपाल द्विवेदी लगातार बैठक कर रहे हैं.
विभिन्न बैंक, विभिन्न बीमा कंपनी सहित विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं ताकि प्रत्येक विभाग से ज्यादा-से- ज्यादा मामला निष्पादित हो सके. गत वर्ष सिविल कोर्ट के विभिन्न न्यायालयों के लगभग 2994 अापराधिक एवं दीवानी मामले निबटाये गये थे.
राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जिला जज 3 दिसंबर को जिलाधिकारी, आरक्षी अधीक्षक, अनुमंडलाधिकारी सहित अनेक पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. जिला जज प्रचार प्रसार पर भी ध्यान दे रहे हैं. लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी विभिन्न माध्यम का सहारा ले रहे हैं.
इस राष्ट्रीय लोक अदालत से बिजली बिल संबंधी मामले के निबटारा करने का फैसला लिया गया है, ताकि ज्यादा-से- ज्यादा बिजली उपभोक्ता को लाभ मिल सके और निबटारा मामले की संख्या में इजाफा हो सके.