25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्रतियों ने किया खरना

बेगूसराय (नगर) .चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे नियम व निष्ठा के साथ खरना किया. व्रतियों द्वारा पूजा के पश्चात लोगों के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया गया. लोग इस पर्व को लेकर भक्ति में डूब गये हैं. […]

बेगूसराय (नगर) .चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. पर्व के दूसरे दिन व्रतियों ने पूरे नियम व निष्ठा के साथ खरना किया. व्रतियों द्वारा पूजा के पश्चात लोगों के बीच खरना का प्रसाद वितरित किया गया. लोग इस पर्व को लेकर भक्ति में डूब गये हैं. छठ के गीतों से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा पारंपरिक गीतों को गाया जा रहा है. भगवान भास्क र को अर्घ देने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. घाटों की साफ-सफाई कर बिजली की रोशनी से सजा दिया गया है. घाटों तक पहुंचने के लिए संबंधित मार्गो को भी बल्बों से सजाया गया है. शहर के महत्वपूर्ण पोखरों में जिला प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है. इन पोखरों में गोताखोरों, एनडीआरएफ की टीम के अलावा वीडियोग्राफी टीम को लगाया गया है.

खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़

छठ पर्व को लेकर बाजारों में खरीदारी के लिए गुरुवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इससे शहर के प्रमुख मार्गो पर पूरे दिन जाम जैसा नजारा बना रहा. शहर के कचहरी रोड, मेन रोड, पावर हाउस रोड, विष्णुपुर रोड समेत अन्य बाजारों मेंजम कर खरीदारी हुई. विभिन्न बाजारों में केला, केतारी, सेब, नारंगी, पानी फल, नारियल, सुथनी, मूली समेत अन्य फलों की भी जम कर खरीदारी हुई. भीषण महंगाई के बाद भी बाजारों में मेले जैसा दृश्य बना रहा. छठ पर्व को लेकर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. कहीं नाटक, तो कहीं देवी जगराता का कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. इसके लिए विभिन्न छठपूजा समितियों द्वारा तैयारी पूरी कर ली गयी है. छठ के पारंपरिक गीतों के अलावा फिल्मी व भोजपुरी धुनों से तैयार छठ गीत भी लोगों को भावविभोर कर रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह दो दिनों तक नाटकों का मंचन स्थानीय कलाकारों द्वारा किया जायेगा. इसके अलावा भगवान भास्कर की भी प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं.

दंड प्रणाम की भी तैयारी पूरी

बड़ी संख्या में लोग दंड प्रणाम कर भगवान भास्कर की आराधना के लिए गंगा घाट पहुंचते हैं. इसके लिए व्रती दंड देते हुए गंगा घाटों की ओर अपने घर से निकल कर प्रस्थान कर गये हैं. इधर, जिलाधिकारी मनोज कुमार ने तैयारी का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने घाटों की साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा समेत अन्य चीजों का जायजा लिया व आवश्यक निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने बताया कि छठपूजा के दौरान व्रतियों को परेशानी न हो, इसकी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नदियों व तलाबों में गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की टीम तैनात रहेगी. जिलावासियों से अपील करते हैं कि इस आस्था के पर्व को शांति व हर्षोल्लास के साथ मनाएं.

एसपी कर रही हैं मॉनीटरिंग

छठपूजा के दौरान जिले में शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए एसपी हरप्रीत कौर मॉनीटरिंग कर रही हैं. बिहार में बढ़ रही आतंकवादी हरकतों के मद्देनजर एसपी ने लोगों से लगातार सतर्क रहने की अपील मीडिया के माध्यम से की है. एसपी ने कहा कि छठ के दौरान सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. जिले के विभिन्न थानों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने आम लोगों खास कर छठपूजा के दौरान लोगों से अपील की है कि किसी भी आपत्तिजनक सामान को हाथ न लगाएं. इस तरह का सामान कहीं पाये जाने की सूचना मिलती है, तो अविलंब प्रशासन को खबर करें. एसपी ने छठ के दौरान सूपों पर भी कड़ी नजर रखने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई विशेष आकर्षण का सूप कहीं दिखाई पड़े, तो उस पर भी कड़ी निगरानी रखें. एसपी ने बताया कि पूजा के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीम सभी नदियों व तलाबों में अर्घ के दौरान विशेष चौकसी बरतेगी. छठ के दौरान कहीं भी गंदगी नहीं दिखाई पड़े, इसकी मुकम्मल व्यवस्था नगर निगम द्वारा की गयी है. महापौर संजय सिंह ने कहा कि छठ को लेकर एक अभियान के तहत घाटों व सड़कों की सफाई के अलावा प्रकाश की उत्तम व्यवस्था की गयी है. महापौर ने आम लोगों से भी अपील की है कि पूजा के दौरान घाटों व सड़कों को साफ रखने में निगम की मदद करें. गढ़पुरा संवाददाता के अनुसार, खरना के दिन बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण पूरे दिन काफी गहमा-गहमी रही. बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस ने गढ़पुरा बस पड़ाव व बाबा हरिगिरि धाम के समीप बैरिकेट लगाया था. बड़े वाहनों व चार चक्के की गाड़ियों को बाजार में प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी. इससे लोगों को पूजन सामग्री की खरीदारी करने में काफी राहत मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें