बेगूसराय (नगर) : कायस्थों के आराध्य देव चित्रगुप्त भगवान की पूजा पूरे जिले के कायस्थों ने धूमधाम से मनाया. जिले के कई चित्रगुप्त मंदिर में कायस्थ परिवार के लोगों ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. शहर के बड़ी पोखर स्थित चित्रगुप्त मंदिर, बाघी स्थित मंदिर, महदमद और लोहियानगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर, टाउनशिप स्थित चित्रगुप्त मंदिर में लोगों ने उत्साह के साथ पूजा की.
शहर के बड़ी पोखर स्थित चित्रगुप्त मंदिर में भव्य पूजा समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले भर के कायस्थ परिवारों ने शाम तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत की. दो दिनों तक होनेवाले इस पूजन समारोह के पहले दिन खेलकूद प्रतियोगिता व वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. चित्रगुप्त पूजा को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया. शहर के चित्रगुप्त मंदिर पोखड़िया में इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. इस मौके पर मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया. जहां लोगों ने एक-दूसरे को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी.