18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ पर हमले की प्राथमिकी दर्ज

गत 28 अक्तूबर की रात्रि हुई थी घटना खोदावंदपुर (बेगूसराय) . छौड़ाही के सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने ड्राइवर को पीटा तथा स्कॉर्पियो (बीआर09एम-4228) को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संदर्भ में खोदावंदपुर थाने में कांड संख्या 227/13 दर्ज किया गया है. सीओ ने कहा कि गत 28 अक्तूबर […]

गत 28 अक्तूबर की रात्रि हुई थी घटना
खोदावंदपुर (बेगूसराय) . छौड़ाही के सीओ संतोष कुमार श्रीवास्तव पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला किया. उन्होंने ड्राइवर को पीटा तथा स्कॉर्पियो (बीआर09एम-4228) को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संदर्भ में खोदावंदपुर थाने में कांड संख्या 227/13 दर्ज किया गया है. सीओ ने कहा कि गत 28 अक्तूबर की रात्रि राजस्व कर्मचारी पूर्णेदु कुमार झा ने मोबाइल से सूचना दी कि छौड़ाही प्रखंड की सावंत पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र महतो की मौत अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गयी. स्थानीय ग्रामीणों ने दौलतपुर-मालीपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया है. इसी तहर की बात छौड़ाही के बीडीओ कमल कुमार ने फोन पर कही. एसडीओ ने घटना की जानकारी लेकर हमें निर्देश दिया कि आप अविलंब घटनास्थल पर जाकर स्थिति को नियंत्रित करें. मैं अपने आवास से प्राइवेट स्कॉर्पियो ड्राइवर को लेकर घटनास्थल की ओर चला. रास्ते से ही मैंने छौड़ाही के थानाध्यक्ष को इस बाबत फोन से सूचना दी.
थानाप्रभारी ने बताया कि आप यहां वाहन लेकर न आएं. आप वाहन पूर्व मुखिया बंगाली महतो के यहां खड़ा कर दें. मैंने अपना वाहन बंगाली महतो के दरवाजे पर खड़ा कर घटनास्थल पर पहुंचा. तरकीबन एक घंटे के बाद पता चला कि जिस वाहन से हम लोग आये हैं, उसी वाहन को कुछ असामाजिक तत्व क्षतिग्रस्त कर रहे हैं. वाहन के पास पहुंचने पर मैंने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किया और बताया कि इस गाड़ी से मैं आया हूं. भीड़ ने एक न सुनी और मुझ पर जानलेवा हमला किया. उन्होंने मेरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करते हुए मेरे ड्राइवर संजीव कुमार को बुरी तरह से पीट दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें