रणक्षेत्र में तब्दील रहा सिमरिया घाट
बीहट (बेगूसराय) . सिमरिया घाट का मेला क्षेत्र मंगलवार की सुबह घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा. साधु -संतों के भक्ति और सत्संग की आड़ में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने से कल्पवासियों एवं उपस्थित साधु-संतों का सिर शर्म से झुक गया. जानकारी के अनुसार श्री मिथिला नित्यानंद नगर खालसा एवं श्री मिथिला गौर धाम के महंत लाडिली दास जी महाराज सुबह में परिक्रमा के दौरान रास्ते में गंदगी, सड़क किनारे खड़े वाहनों की लंबी कतार से असुविधा से परेशान होकर जिला प्रशासन को कोसते हुए मेला क्षेत्र प्रशासकीय भवन के सामने मुख्य द्वार को अवरुद्ध करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इस पर राम निधेश सेवा शिविर एवं मिथिला ज्योतिष केंद्र के बौआ हनुमान ने उनके इस कदम का विरोध कर आम लोगों एवं कल्पवासियों को आवागमन में असुविधा को देखते हुए रास्ता खोलने का आग्रह किया. थोड़ी नोक-झोंक और कहा- सुनी के बाद लाडली दास जी और उनके समर्थक भड़क गये और बौआ हनुमान के साथ उलझ गये. इसमें उन्हें काफी गंभीर चोटें आयीं. उनको चकिया पुलिस के संरक्षण में सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया.
इधर लाडली दास जी के समर्थकों का गुस्सा इतने पर भी शांत नहीं हुआ और उनके खालसा के भीतर घुस कर बौआ हनुमान की पत्नी पूर्णिमा देवी के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इसमें गंगा देवी, विधा देवी सहित अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं. साथ ही उनके आश्रम के अंदर रखी दान पेटी को भी जबरन उठा लेने की खबर है. इस दौरान बीच-बचाव करती पुलिस के साथ लोगों के साथ भी हाथापाई हुई. मेला के सचिव बलराम प्रसाद सिंह और महासचिव राम श्रेष्ठ झा को भी हंगामा करनेवालों ने नहीं बख्शा. जब लाडली दास जी से इस बाबत पर पूछा गया, तो उन्होंने बौआ हनुमान पर अभद्र भाषा क ा प्रयोग करने एवं मारपीट करने का आरोप लगाया.