23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के पूर्व ही जर्जर हाल में मुक्तिधाम

बछवाड़ा : स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जहां भारत सरकार द्वारा अभियान चला कर गांव, मुहल्ले, कस्बों की साफ-सफाई करायी जा रही है. वहीं, इलाके के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर बना मुक्तिधाम स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है. ज्ञात हो कि इस झमटिया घाट पर समस्तीपुर जिले सहित मिथिलांचल इलाके के दर्जनों लोग […]

बछवाड़ा : स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को लेकर जहां भारत सरकार द्वारा अभियान चला कर गांव, मुहल्ले, कस्बों की साफ-सफाई करायी जा रही है. वहीं, इलाके के प्रसिद्ध झमटिया गंगा घाट पर बना मुक्तिधाम स्वच्छता अभियान की पोल खोल रही है.

ज्ञात हो कि इस झमटिया घाट पर समस्तीपुर जिले सहित मिथिलांचल इलाके के दर्जनों लोग प्रत्येक दिन दाह संस्कार के लिए आते हैं. लेकिन, लाखों रुपये की लागत से बना मुक्तिधाम उद्घाटन से पूर्व ही खंडहर में तब्दील होने के कगार पर है. यहां नित्य दिन दर्जनों शवों का दाह संस्कार कर गंगा में प्रवाहित किया जाता है.

इससे गंगा का पानी दिन-प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है. गंगा के पानी को दूषित होने से बचाने के लिए वर्ष 2010 में स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा 15 लाख रुपये की लागत से मुक्तिधाम शव दाह गृह का निर्माण कराया गया. परंतु, इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

स्थानीय ग्रामीण उमेश कुंवर, विजय शंकर दास, कामिनी कुमारी, देवेंद्र कुमार आदि ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण आज तक मुक्तिधाम चालू नहीं किया गया. इधर, पीएचडी के एसडीओ राजीव कुमार ने बताया कि हमारे विभाग का जो काम है वह पूरा हो गया. अन्य विभाग द्वारा देखरेख नहीं होने से मुक्तिधाम चालू नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें