गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है : इंदिरा तसवीर 23- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिशिक्षक के कंधे पर समाज निर्माण की जिम्मेवारीबछवाड़ा. गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है. गुरु का अर्थ होता है, जो अंधकार से ज्ञान प्रदान कर प्रकाश की ओर ले जाता है. उसे हम गुरु कहते हैं. उक्त बातें जिला पर्षद अध्यक्षा इंदिरा देवी ने शनिवार को आदर्श मध्य विद्यालय, नारेपुर के प्रांगण में सेवानिवृत्त हुए शिक्षक देवनीति राय व इंद्रदेव राय के विदाई सह सम्मान को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे समाज के सजग रचनाकार हैं. उनके कंधे पर समाज निर्माण की जिम्मेवारी है. शिक्षक को हमेशा अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए. विद्यालय परिवार की ओर से दोनों सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षक अवकाश प्राप्त विवेकानंद चौधरी, प्रो घनश्याम झा, प्राथमिक शिक्षक संघ के उमेश प्रसाद सिंह, शैलेंद्र शर्मा त्यागी, प्रखंड प्रमुख कमल पासवान, बीइओ संगीता कुमारी, पूर्व प्रधानाध्यापक शशिशेखर राय, जिला पर्षद सदस्या प्रमिला सहनी, पूर्व मुखिया उमेश कुंवर, रामचंद्र रजक, साकेत कुमार आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता वीरेंद्र शर्मा ने की. संचालन हिमांशु कुमार ने किया.
BREAKING NEWS
गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है : इंदिरा
गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है : इंदिरा तसवीर 23- कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिशिक्षक के कंधे पर समाज निर्माण की जिम्मेवारीबछवाड़ा. गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है. गुरु का अर्थ होता है, जो अंधकार से ज्ञान प्रदान कर प्रकाश की ओर ले जाता है. उसे हम गुरु कहते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement