23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असुरक्षित हैं कन्या वद्यिालय, तारा के बच्चे

असुरक्षित हैं कन्या विद्यालय, तारा के बच्चे तसवीर- चहारदीवारी विहीन विद्यालयतसवीर 10खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, तारा बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ के बगल में अवस्थित है. इस विद्यालय में वर्ग प्रथम से आठ तक की पढ़ाई होती है, परंतु इस विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव है. हालांकि लाखों रुपये की […]

असुरक्षित हैं कन्या विद्यालय, तारा के बच्चे तसवीर- चहारदीवारी विहीन विद्यालयतसवीर 10खोदाबंदपुर. प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत के उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय, तारा बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ के बगल में अवस्थित है. इस विद्यालय में वर्ग प्रथम से आठ तक की पढ़ाई होती है, परंतु इस विद्यालय में चहारदीवारी का अभाव है. हालांकि लाखों रुपये की लागत से सर्व शिक्षा अभियान के तहत वर्ग कक्षों का निर्माण करवाया गया है. विद्यालय में दो मंजिला इमारत बन कर तैयार है, जिसमें बच्चों का पठन-पाठन करवाया जाता है. इस विद्यालय का प्रांगण मुख्य पथ से बिल्कुल सटा हुआ है. विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने से स्कूली बच्चे खेलने से डरते हैं. आये दिन सड़क पर दुर्घटना होती रहती है. विगत एक सप्ताह के अंदर प्रखंड क्षेत्र में जहां चार लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो अस्पताल में जिंदगी के लिए मौत से जूझ रहे हैं. विगत दो वर्ष पूर्व बगल में अवस्थित मध्य विद्यालय, तारा बरियारपुर में अध्ययनरत एक बच्ची की मौत विद्यालय के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. विद्यालय में चहारदीवारी नहीं रहने के कारण अभिभावक भी सहमे रहते हैं. इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अवधेश प्रसाद सिंह बताते हैं कि चहारदीवारी निर्माण करवाने के लिए कई बार विभाग को लिखा जा चुका है. वहीं, अभिभावक संजय कुमार, राम बालक महतो, रामभरोस महतो आदि ने जिला प्रशासन से शीघ्र चहारदीवारी निर्माण करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें