25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन करेंगे गन्ना उत्पादक

छौड़ाही (बेगूसराय) .फैलिन चक्रवात से बरबाद हुई गóो की फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता किसान विद्यानंद राय ने की. प्रगतिशील किसान राज कुमार सिंह ने कहा कि गन्ना बहुवर्षीय फसल है. चक्रवाती तूफान से गन्ना जमीन से उखड़ गया […]

छौड़ाही (बेगूसराय) .फैलिन चक्रवात से बरबाद हुई गóो की फसल क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को क्षेत्र के गन्ना उत्पादक किसानों की बैठक प्रखंड मुख्यालय परिसर में हुई. अध्यक्षता किसान विद्यानंद राय ने की. प्रगतिशील किसान राज कुमार सिंह ने कहा कि गन्ना बहुवर्षीय फसल है. चक्रवाती तूफान से गन्ना जमीन से उखड़ गया है. राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी तीन सदस्यीय टीम ने फसल की क्षेत्रवार जांच कर 80 प्रतिशत नुकसान की रिपोर्ट दी, पर प्रखंड कार्यालय से शून्य प्रतिशत रिपोर्ट भेज कर किसानों के साथ अन्याय किया गया है. अगर गन्ना क्षतिपूर्ति का फिर से वाजिब आक लन कर किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं दी गयी, तो छठपूजा के बाद आंदोलन किया जायेगा. बैठक को प्रगतिशील किसान शंकर राय, राम निगाह राय, अशोक कुमार राय, रजनी चौरसिया, हरिशंकर चौरसिया, राम चंद्र मंडल समेत दर्जनों किसानों ने संबोधित किया.

आंदोलन की चेतावनी

बछवाड़ा (बेगूसराय) . बछवाड़ा प्रखंड सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बैठक सोमवार को प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार राय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बकाये मानदेय भुगतान की मांग करते हुए श्री राय ने कहा कि तीन माह पूर्व सरकार के निर्देशानुसार आर्थिक गणना की गयी, पर एएसबी को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. साथ ही आगे कोई काम भी नहीं दिया गया.

सचिव कुमार नीरज ने आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा कि समय पर मानदेय का भुगतान नहीं होता है, तो राज्यस्तरीय आंदोलन चलाया जायेगा. बैठक में जिला प्रतिनिधि रत्नेश्वर राय, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, विनिता नयन पटेल, अमृता कुमारी, गौरी कुमारी, ममता कुमारी, लक्ष्मण कुमार, गणोश कुमार, विजय कुमार राय, रामनरेश पासवान समेत दर्जनों एएसवी ने हिस्सा लिया. अंत में प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ से मिल कर ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें