बेगूसराय/बीहट : दिव्यशक्ति पीठ सिद्धाश्रम के अखिल भारतीय सर्वमंगला परिवार के अधिष्ठाता संत शिरोमणि स्वामी चिदात्मन जी महाराज और रवींद्र ब्रह्मचारी की अगुवाई में शुक्रवार को निकला आदि कुंभस्थली सिमरिया धाम में आयोजित वार्षिक कल्पवास पर्यंत क्षेत्र का महत्वपूर्ण प्रथम परिक्रमा श्रद्धालुओं के लिए अलौकिक लाभ का अनुपम संयोग बना.
हाथी-ऊंट, घोड़ा, बैंड-बाजे से सुसज्जित भव्य परिक्रमा जुलूस सिद्धाश्रम काली धाम से निकल कर परिक्रमा क्षेत्र के निर्धारित मार्गों से परिक्रमा करता हुआ पुन- कालीधाम स्थित ज्ञान मंच के परिसर में पहुंचा. परिक्रमा के दौरान सैकड़ों लोग महिला, पुरुष, बच्चे विभिन्न खालसाओं के साधु-संत श्रद्धालु भजन करते चल रहे थे.
जय कृष्ण हरे, जय गोपाल हरे, जय सिमरिया धाम हरे से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. इस अवसर पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने परिक्रमा के लिए अच्छी व्यवस्था के लिए शासन-प्रशासन को साधुवाद देते हुए कहा कि मिथिला की गौरवशाली संस्कृति को दुनिया में पुनर्स्थापित करने के लिए सबों को आगे आने और 2017 में लगनेवाले कुंभ के सफल आयोजन के लिए मिल-जुल कर प्रयास करना होगा. सीओ सह मेला प्रभारी विजय कुमार तिवारी ने अनुपस्थित श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि गंगा सेवन से पहले गंगा सेवन करनी होगी.
उसे निर्मल व स्वच्छ बनाना होगा. उन्होंने कहा कि आनेवाला कल्पवास मेला और कुंभ 2017 के आयोजन के लिए 15 नवंबर को सिमरिया धाम पर कुशल प्रबंधन के लिए एक बैठक बुलायी जायेगी. इसमें आगे की रणनीति के लिए विचार-विमर्श किया जायेगा. वहीं चकिया थानाप्रभारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों को पूर्ण सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस मौके पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने आगत अतिथियों को चादर व माला पहना कर आशीर्वाद दिया.
इस मौके पर मेला थानाप्रभारी चंदा पासवान, रामनिहारेरा खालसा के संत बौआ हनुमान, आचार्य नारायण झा, दीन दयाल, ध्रुव उपाध्याय, पंडित रत्नेश्वर पाठक, नीलमणि, नवीन प्रसाद सिंह, सुशील प्रसाद सिंह, विजय प्रसाद सिंह, राम-श्याम, लक्ष्मण, उमेशानंद, दिनेशानंद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.