मटिहानी : थाना क्षेत्र के रामदीरी लवहरचक निवासी रामकुमार सिंह की 15 वर्षीया पुत्री मिट्ठी कुमारी की मौत गंगा स्नान के दौरान गहरे पानी में चलने से हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त छात्रा शुक्रवार की सुबह में भगवती स्थान गंगा घाट में स्नान करने गयी थी.
स्नान के दौरान ही छात्रा के गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गयी. बाद में उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया. छात्रा के शव को पानी से निकालने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन समाचार प्रेषण तक उक्त छात्रा का शव बरामद नहीं हो पाया था. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, सीआइ सुरेंद्र सिंह, सिहमा पैक्स अध्यक्ष फुलेना सिंह, रामदीरी दो के पैैक्स अध्यक्ष झूना प्रसाद सिंह, जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष परितोष कुमार, भाजपा नेता अभय कुमार,
सरपंच सुरेश प्रसाद सिंह, पंच रामाश्रय मालाकार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये. स्थानीय प्रशासन के द्वारा महाजाल गंगा नदी में गिरा कर शव को खोजने का काम किया जा रहा है. बाद में एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर पानी से शव को बाहर निकालने की दिशा में प्रयास कर रही है. बताया जाता है
कि उक्त छात्रा रामदीरी उच्च विद्यालय में दशम वर्ग की छात्रा थी. इससे पूर्व भी इस घाट में 22 अक्तूबर को कलश विसर्जन के दौरान पानी में डुबने से राहुल मिश्रा की मौत हो गयी थी. छात्रा की मौत होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पीड़ित परिवार के क्रंदन से पूरा वातावरण दहल उठा.