17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसमहौत में अपराधियों के द्वारा पुलिस पर हमला बोलने के बाद लोगों में जारी है दहशत का माहौल, पुलिसिया कार्रवाई के भय से घर छोड़ कर भागे लोग

कुसमहौत में अपराधियों के द्वारा पुलिस पर हमला बोलने के बाद लोगों में जारी है दहशत का माहौल, पुलिसिया कार्रवाई के भय से घर छोड़ कर भागे लोगतसवीर-4,5-कुसमहौत की घटना के बाद सुनसान पड़ा किसानों का खेततसवीर6-घटना के बाद दहशत को लेकर बंद पड़ा स्कूलतसवीर7-घटना के बाद सुनसान पड़ा लोगों का घरअपराधियों के दहशत से […]

कुसमहौत में अपराधियों के द्वारा पुलिस पर हमला बोलने के बाद लोगों में जारी है दहशत का माहौल, पुलिसिया कार्रवाई के भय से घर छोड़ कर भागे लोगतसवीर-4,5-कुसमहौत की घटना के बाद सुनसान पड़ा किसानों का खेततसवीर6-घटना के बाद दहशत को लेकर बंद पड़ा स्कूलतसवीर7-घटना के बाद सुनसान पड़ा लोगों का घरअपराधियों के दहशत से घटना के दूसरे दिन बंद रहे स्कूल, खेतों में नहीं पहुंच रहे किसान, पूरे इलाके में पसरा हुआ है सन्नाटा, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देर रात तक छापेमारी करती रही पुलिस बेगूसराय(नगर)/नीमाचांदपुरा. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के कुसमहौत में मंगलवार को दिनदहाड़े पुलिस और अपराधियों के बीच भिड़ंत को लेकर लोगों में दहशत का माहौल दूसरे दिन भी जारी रहा. इस घटना के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पूरी रात पुलिस की टीम कुसमहौत एवं आस-पास के इलाके में जहां लगातार छापेमारी करती रही, वहीं घटनास्थल के आस-पास के क्षेत्रों में रहनेवाले लोग ठीक से रात में सो नहीं पाये हैं. पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है. कुसमहौत में जिस तरह की आपराधिक घटनाएं हुईं और इस घटना में एक सैप के जवान शहीद हुए और नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत कई पुलिसकर्मी अपराधियों के हमले में घायल हुए हैं. उससे पुलिस पूरी तरह से प्रेशर में आ गयी है. एसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रथम फेज में पुलिस 25 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस के निशाने पर इस घटना के मुख्य सूत्रधार कुख्यात अपराधी बौनू सदा है. पुलिस की टीम उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए लगातार खाक छान रही है. बोदी टोला में रहनेवाले लोगों ने छोड़ा अपना आशियानाकुसमहौत की घटना के बाद पुलिस की टीम काफी सशक्त हो गयी है. किसी भी कीमत में पुलिस की टीम उस अपराधी की तलाश कर रही है. इसने इस पूरी घटना को अंजाम दिया और उसी अपराधी के चलते भीड़ ने सैप के जवान, थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी को निशाना बनाया. पुलिस की कार्रवाई के भय से कुसमहौत के बोदी टोला में रहनेवाले अधिसंख्य लोग किसी अनहोनी की आशंका से अपना घर छोड़ कर अन्यत्र चले गये हैं. इससे उक्त टोला में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. लोगों में पुलिस का भय इतना है कि अगर किसी आदमी की आने की आहट सुनाई पड़ती है, तो वहां आस-पास में रहनेवाले लोग भी नजरबंद हो जाते हैं. घटना के बाद से बंद पड़ा हुआ है कुसमहौत का विद्यालयमंगलवार को कुसमहौत में घटी घटना से पूरे इलाके के लोगों में इतना दहशत है कि कोई कुछ बताने से इनकार कर रहे हैं. छोटे-छोटे बच्चे जो कल तक अपने घरों से निकल कर अपने हाथ में किताब-कॉपी लेकर स्कूल पहुंच रहे थे. वैसे बच्चों का आज किसी तरह की आहट नहीं सुनाई पड़ रही थी. छोटे-छोटे बच्चे भी पूरी तरह से स्तब्ध हैं. वे घर के लोगों से पूछ रहे हैं कि आखिर इस तरह का सन्नाटा क्यों पसरा हुआ है. घटना के दूसरे दिन कुसमहौत का उत्क्रमित उच्च विद्यालय बंद पड़ा हुआ था. विद्यालय के मुख्य गेट में लटका हुआ ताला इस बात को दरसा रहा था कि इस इलाके के लोगों में काफी दहशत है़ लोग अपने-अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं. हालांकि पुलिस की टीम लगातार उक्त इलाके में छापेमारी कर रही है. किसानों के खेतों में पसरा हुआ है सन्नाटाकुसमहौत की घटना के बाद इस क्षेत्र के इलाके के किसानों के खेतों में सन्नाटा पसरा हुआ है. अभी किसानों के खेतों में मुख्य रूप से सोयाबीन की फसल लगी हुई है. उक्त फसल के कटने का समय आ गया था. किसान इसकी तैयारी कर रहे थे. कल तक किसान अपने खेतों में लगातार चहलकदमी कर रहे थे लेकिन घटना के दूसरे दिन किसानों के खेतों में किसी प्रकार की चहल-पहल नहीं दिखाई पड़ रही थी. किसानों के खेतों में पके हुए सोयाबीन की फसल किसानों के आने का बेसब्री से प्रतीक्षा कर रही है. बताया जाता है कि जब-जब कुसमहौत के क्षेत्र में किसानों की फसल पकती है और कटनी का समय आता है, तब-तब अपराधियों की बंदूक गरजने लगती है. नतीजा है कि किसानों में हमेशा दहशत का माहौल बना रहता है. बौनू सदा के भय से क्षेत्र में नहीं हिलता है एक भी पत्ताकुसमहौत क्षेत्र में बौनू सदा का आतंक कोई आज से नहीं है. वर्षों से एक खास समुदाय का वह आवाज बना हुआ है. इसी का नतीजा है कि इस क्षेत्र में अपराधी जब जो चाहता है, उसे कर बैठता है. उक्त कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस आज से नहीं वर्षों से अभियान चला रही है लेकिन अब तक पुलिस की पकड़ में आज तक उक्त कुख्यात नहीं आ पाया है. पुलिस की पकड़ में आया भी, तो अपने समर्थकों की ताकत की बदौलत वहां भी पुलिस पर भारी पड़ा. सिविल ड्रेस में पुलिस का घटनास्थल पर पहुंचना भी घटना का बना मुख्य कारणकुसमहौत की घटना में पुलिस अगर सिविल ड्रेस में नहीं पहुंचती, तो इतनी बड़ी अनहोनी की घटना नहीं घटती. इसके लिए थानाध्यक्ष अमित कुमार की साफ लापरवाही प्रतीत होती है. बताया जाता है कि जब थानाध्यक्ष को कुख्यात अपराधी बौनू सदा के बारे में जानकारी मिली, तो पुलिस को चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था के साथ घटनास्थल पर पहुंचना चाहिए था लेकिन पुलिस अपनी लापरवाही का परिचय देते हुए मात्र चार जवानों के साथ बाइक से अपराधी को पकड़ने के लिए पहुंचे. पुलिस के सिविल ड्रेस में पहुंचने और कुख्यात अपराधी बौनू सदा को गिरफ्तार कर लेने के बाद अपराधी समर्थकों को यह लगा कि सरदार को जमींदारों ने उठा लिया है. इसी बात को लेकर अपराधी समर्थक पूरी एकजुटता के साथ ईंट-पत्थर, लाठी-भाला, हथियार के साथ पहुंच कर जमींदार समझ कर पुलिस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद ही सुरक्षित स्थानों पर भाग निकला कुख्यात बौनू व उसका साथीकुसमहौत में अपराधी और पुलिस के बीच घटी घटना को अंजाम देने के बाद कुख्यात अपराधी बौनू सदा अपने साथी के साथ हथियार लहराते हुए सुरक्षित स्थान पर पहुंच गया. जब तक पुलिस की टीम पहुंची, तब तक अपराधी अपनी जगह पर पहुंच गया. बताया जाता है कि जब-जब उक्त अपराधी के द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम दिया गया़ घटना के बाद पुलिस की विशेष टीम उक्त अपराधी को पकड़ने के लिए जी-जान लगा देती है लेकिन अब तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पायी है. वर्तमान जिला पुलिस कप्तान मनोज कुमार ने भी उक्त अपराधी की गिरफ्तारी को चुनौती के रूप में लिया है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम विशेष अभियान चला रही है. जल्द ही टीम अपनी इस मुहिम में कामयाब होगी. पटना से पहुंची चीता पुलिस की टीम भी अपराधियों के संदिग्ध ठिकाने पर लगातार छापेमारी चला रही है. नक्सलग्रस्त कुसमहौत के हर क्षेत्र पर पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें