आक्रोश : छात्र की हत्या के बाद सड़क पर उतरे लोग, लोगों ने जाम की सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कतगढ़पुरा. गढ़पुरा में हथियार बंद अपराधियों के द्वारा होनहार छात्र गोविंद कुमार की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को गढ़पुरा चौक पर रख कर गढ़पुरा-बेगूसराय व गढ़पुरा-हसनपुर तथा गढ़पुरा-बखरी मुख्य सड़क को जाम कर दिया. नतीजा हुआ कि घंटों आवागमन ठप रहा, जिससे इस नवरात्र के समय में लोग हलकान रहे. आक्रोशित लोगों के द्वारा इस मौके पर पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की. लोग घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. लोगों ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के द्वारा लगातार हरकत की जा रही है लेकिन उस पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है. सड़क जाम की सूचना पाकर अंचलाधिकारी राजीव कुमार, बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को काफी देर तक समझा-बुझा कर शांत कराया. इस मौके पर मृतक के परिवार को 20 हजार रुपया पारिवारिक लाभ योजना की राशि देने, कबीर अंत्येष्टि की राशि तीन हजार रुपया देकर लोगों को शांत कराया. इस मौके पर गढ़पुरा थाने के सहायक अवर निरीक्षक राजीव कुमार ने लोगों को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह के अंदर घटना में शामिल अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार कर लिया जायेगा, जिसके बाद लोग शांत हुए. बाद में पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद मृत छात्र गोविंद की मां अरहुल देवी के लिखित आवेदन के आलोक में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
आक्रोश : छात्र की हत्या के बाद सड़क पर उतरे लोग, लोगों ने जाम की सड़क
आक्रोश : छात्र की हत्या के बाद सड़क पर उतरे लोग, लोगों ने जाम की सड़क जाम हटाने के लिए पुलिस प्रशासन को करनी पड़ी मशक्कतगढ़पुरा. गढ़पुरा में हथियार बंद अपराधियों के द्वारा होनहार छात्र गोविंद कुमार की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को गढ़पुरा चौक पर रख कर गढ़पुरा-बेगूसराय व गढ़पुरा-हसनपुर तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement