18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और सिंहासन खाली करो कि जनता आती है

और सिंहासन खाली करो कि जनता आती है पीएम मोदी के हुंकार भरने के साथ ही कार्यकर्ताओं में दिखा जोशबेगूसराय (नगर). राष्ट्रकवि दिनकर की चर्चित पंक्ति सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. पीएम मोदी ने कई बार इस पंक्ति को जोश भरे लहजे में कह कर लाखों कार्यकर्ताओं के उत्साह को और दुगुना कर […]

और सिंहासन खाली करो कि जनता आती है पीएम मोदी के हुंकार भरने के साथ ही कार्यकर्ताओं में दिखा जोशबेगूसराय (नगर). राष्ट्रकवि दिनकर की चर्चित पंक्ति सिंहासन खाली करो कि जनता आती है. पीएम मोदी ने कई बार इस पंक्ति को जोश भरे लहजे में कह कर लाखों कार्यकर्ताओं के उत्साह को और दुगुना कर दिया. अलग-अलग अंदाज में बेगूसराय एवं खगड़िया जिले से कार्यकर्ताओं की टोली उलाव हवाई अड्डा पहुंच रही थी. कोई टोपी पहने तो कोई शरीर में कमल का फूल बनाये कार्यकर्ताओं ने चुनाव सभा में शरीक होकर इस सभा को ऐतिहासिक बनाया. इस मौके पर मोदी ने अपने संबोधन में बिहार की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें विकास के रास्ते पर चलना है. अहंकार कहां-कहां से व्यक्ति को पहुंचा देता है. हम बिहार की तसवीर और तकदीर बदलना चाहते हैं. सिर्फ आपके आशीर्वाद की जरूरत है. इस मौके पर मोदी ने बालू माफियाओं पर भी जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बालू चोरों ने गंगा तट के लोगों का जीना हराम कर रखा है. बिहार की सरकार ने दो ताकतों बिहार की पानी और बिहार की जवानी की अनदेखी की है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि जातिवाद और सांप्रदायवाद की राजनीति कर बिहार को बरवाद किया गया है. उन्होंने महागंठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि महागंठबंधन बिग बॉस का घर है. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरू रत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें