साक्षरताकर्मीमटिहानी :मतदाताजागरूकता अभियान को लेकर पंचायत लोक शिक्षा समिति रामदीरी दो एवं जीविका और महाजी मध्य विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में महाजी मध्य विद्यालय से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी.
छोड़ो अपना सारा काम, चलो पहले करे मतदान, वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है आदि नारे के साथ कार्यकर्ताओं ने महाजी व भवानंदपुर भ्रमण करते हुए विद्यालय पहुंच कर सभा को तब्दील हो गयी. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधान महेंद्र कुमार, वरीय प्रेरक नारायण कुमार, जीविका सीसी कंचन कुमारी, वंदना देवी, डुन्नी देवी, रेणु देवी, नित्यानंद कुमार आदि उपस्थित थे.