राहुल गांधी को देखने के लिए लोग होते रहे बेताव –बाक्स मेंराहुल का हेलीकॉप्टर पहुंचते ही लोगों ने किया अभिभावदन, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
बेगूसराय (नगर) : कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी की एक झलक पाने के लिए कड़ी धूप व ऊमस भरी गरमी की परवाह किये बगैर लोग बेताव रहे.
राहुल के आने के इंतजार में जिले एवं आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग खुले आसमान में हेलीकॉप्टर आने का इंतजार कर रहे थे. एक बार तो ऐसा हुआ कि आसमान में सनसनाहट होने पर लोगों के समझ में आ गया कि हेलीकॉप्टर आ गया है. लोग खड़े होकर आसमान की ओर निहारने लगे. बाद में पता चला कि राहुल जी अभी नहीं आये हैं.
दिन के 12 बज कर 25 मिनट पर बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राहुल को लेकर हेलीकॉप्टर आकाश में मंडराने लगा. हेलीकॉप्टर के मंडराते ही लोगों में हलचल हो गयी. सुरक्षाकर्मी भी सजग हो गये. हेलीपैड की ओर सुरक्षाकर्मी चुस्त-दुरुस्त हो गये. हेलीकॉप्टर के जमीन पर लैंड करते ही लोग शांत हुए.
इसके बाद राहुल बाहर निकल कर भीड़ की ओर हाथ का इशारा कर लोगों का अभिावदन किया. इसके बाद सभा मंच की ओर चल पड़े. मंच पर पहुंचते ही कांग्रेस के नेताओं ने राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया. बाद में अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस के युवराज ने जम कर नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर भड़ास निकाली.
राहुल के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया था. सभा स्थल के आस-पास का इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था. राहुल गांधी के सभा समाप्ति के बाद सुरक्षाकर्मियों ने राहत की सांस ली.