18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो व इंडिका कार की टक्कर में आधा दर्जन घायल

टेंपो व इंडिका कार की टक्कर में आधा दर्जन घायल लाखो. टेंपो एवं इंडिका कार की टक्कर में लगभग आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार की रात लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर ढाला के पूरब एनएच 31 पर टेंपो बीआर09आर 4635 एवं इंडिका बीआर01बीवी 9354 में टक्कर […]

टेंपो व इंडिका कार की टक्कर में आधा दर्जन घायल लाखो. टेंपो एवं इंडिका कार की टक्कर में लगभग आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. ज्ञात हो कि बीते मंगलवार की रात लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर ढाला के पूरब एनएच 31 पर टेंपो बीआर09आर 4635 एवं इंडिका बीआर01बीवी 9354 में टक्कर हो गयी. इसमें थाना क्षेत्र के बखड्डा निवासी श्रीलाल दास के पुत्र संजय दास, पत्नी महेश्वरी देवी, बलिया थाना क्षेत्र के मथुरापुर निवासी 60 वर्षीय रामकिशुन महतो, रहाटपुर बरियारपुर निवासी गंगाराम दास की पत्नी कंचन देवी एवं सीताराम दास की पत्नी सरस्वती देवी गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर लाखो ओपी अध्यक्ष गोपाल पांडेय, सअनि रवींद्रनाथ मिश्र आदि ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें