तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी व चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल चौधरी के समर्थन में चुनाव सभा में गरजे रामविलास
Advertisement
वोटरों को रिझाने चुनावी समर में उतरे नेता
तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी व चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल चौधरी के समर्थन में चुनाव सभा में गरजे रामविलास महागंठबंधन के नेताओं का चूर होगा अहंकार : पासवान गांव-गांव एवं टोले-मुहल्ले में शराब की दुकान खुलवा कर बच्चों के भविष्य से किया खिलवाड़ गढ़हारा : बिहार के […]
महागंठबंधन के नेताओं का चूर होगा अहंकार : पासवान
गांव-गांव एवं टोले-मुहल्ले में शराब की दुकान खुलवा कर बच्चों के भविष्य से किया खिलवाड़
गढ़हारा : बिहार के लिए लालू और नीतीश एक्सपायरी दवा हो चुके हैं. दोनों का अब विनाश होगा. ये नेता जात-पांत के नाम पर बिहार को बांटना चाहते हैं. उक्त बातें लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने कहीं.
वे इंदिरा ज्योति उच्च विद्यालय पकठौल में रविवार को एनडीए समर्थित भाजपा के उम्मीदवार रामलखन सिंह के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे.
श्री पासवान ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आठ करोड़ 60 लाख अनाज का उठाव करता है, फिर भी गरीबों के बीच राशन नहीं पहुंच जाता है.
राज्य सरकार के माध्यम से दलालों के बीच अनाज पहुंचाया जाता है. इस मौके पर उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि प्रति वर्ष बिहार के करीब एक लाख छात्र बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण दूसरे प्रदेश में पलायन करने को विवश हैं.
हमारी सरकार बिहार में बनी तो शिक्षा, स्वास्थ्य व समरस समाज की स्थापना होगी. उन्होंने नीतीश व लालू पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक जहर है तो दूसरा सांप है. एनडीए के शासन में ही बिहार में न्याय के साथ विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम द्वारा बिहार के विकास के लिए एक लाख 25 करोड़ का पैकेज देने का एलान किये जाने के बाद राज्य सरकार विचलित हो गयी है.
श्री पासवान ने इस मौके पर उपस्थित लोगों से प्रत्याशी रामलखन सिंह को जिताने की अपील की. इस मौके पर उजियारपुर के सांसद नित्यानंदन राय, प्रत्याशी रामलखन सिंह, ब्रजेश कुमार, डॉ एमके मिश्रा, हीरा सिंह, पूर्व डीएसपी रामचंद्र राम, सुनील राम, कृष्णनंदन सिंह, विनय मिश्र, किरण मेहता आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुभाष प्रसाद सिंह ने की. संचालन भरत चौरसिया ने किया.
चेरियाबरियारपुर/मंझौल संवाददाता के अनुसार भगवान का सबसे प्यारा भोजन अहंकार होता है. बिहार सरकार एवं इनके गंठबंधन के नेता अहंकारी हैं. इसलिए इस बार का चुनाव ऐतिहासिक होगा. उक्त बातें रविवार को मंझौल शताब्दी मैदान में चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के लोजपा प्रत्याशी अनिल चौधरी के समर्थन में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए लोजपा सुप्रीमो सह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहीं.
उन्होंने खुल कर नीतीश एवं लालू प्रसाद यादव की आलोचना करते हुए बिहार में नरेंद्र मोदी की अगुआई में एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बिहार में कहीं विकास नहीं हुआ. प्रदेश के युवा इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए हर साल दूसरे प्रदेश पलायन करते हैं, जिससे करोड़ों रुपये बिहार को दूसरे प्रदेश चला जाता है. गांव-गांव एवं टोले मुहल्ले में शराब की दुकान खुलवा कर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया. अब कहते हैं कि हमारी सरकार बनेगी,
तो शराब बंद कर देगी. प्रधानमंत्री का नारा सबका साथ, सबका विकास पूरा किया जायेगा. वहीं लोजपा प्रत्याशी अनिल चौधरी के समर्थन में वोट देने की अपील की. वहीं सांसद नित्यानंद राय ने लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा जब मंडल कमीशन लागू करने की बात हो रही थी, तो उस समय लालू-नीतीश का नाम व निशान भी नहीं था.
मंडल आयोग के पुरोधा बन कर उस समय रामविलास पासवान खड़े थे. बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो मंडलवालों के साथ अगड़ी जाति के लोगों के लिए भी विकास का रास्ता प्रशस्त करेंगे. इससे पूर्व लोजपा नेता सुरेश राय, अशोक महतो, लोजपा जिलाध्यक्ष संजय पासवान, मिथिलेश कुमार मिश्र, सुजाता मिश्रा, रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार, पंकज कुमार आदि ने संबोधित किया.
सभा की अध्यक्षता भाजपा नेता बृजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ चुनचुन सिंह ने की. संचालन शरद कुमार ने किया. इस अवसर पर लोजपा नेता निरंजन सिंह उर्फ टुनटुन, भाजपा नेता सुशील सिंह, मिथिलेश सिंह, नवीन कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement