बखरी : जिस प्रकार रेलवे को चमकाया उसी प्रकार बिहार को चमकाएंगे.
उक्त बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को बखरी विधानसभा (सुरक्षित) सीट से महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में आयोजित चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं मुखौटा है.
लोकसभा चुनाव में गरीबों को अच्छे दिन लाने का सपना दिखानेवाली एनडीए सरकार अब गरीबों की थाली से दाल व सब्जी तक गायब कर रही है. आरएसएस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हिम्मत है,
तो गरीबों का आरक्षण समाप्त करा कर देख लें. श्री यादव ने भाजपा के झांसे में नहीं आने का आह्वान आमलोगों से किया. कार्यक्रम में पूर्व विधान पार्षद डॉ तनवीर हसन, प्रदेश महासचिव डॉ उर्मिला ठाकुर, जदयू नगर अध्यक्ष अनिल सिंह, अशोक कुमार यादव, रामबली महतो, रामपुकार यादव, अनिता चौधरी आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता मनोहर केशरी ने की.