बलिया (बेगूसराय) .साहेबपुरकमाल प्रखंड के मल्हीपुर गांव के सैकड़ों लोगों ने जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर विद्युत एसडीओ के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. विद्युत कार्यपालक अभियंता के नाम दिये गये स्मारपत्र में ग्रामीणों ने बताया कि इस गांव में दो सौ बिजली उपभोक्ता हैं. लेकिन. ट्रांसफॉर्मर 100 केवीए का लगा हुआ है. इसके चलते हमेशा ट्रांसफॉर्मर जल जाता है. ग्रामीणों ने 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की. प्रदर्शन में अरविंद महतों, संजय कुमार, राजेश कुमार, कमल किशोर महतों, रामदेव महतों, महेश्वर सिंह, मुनिलाल महतों, अनंत कुमार,जनार्दन राय, रामदेव सिंह, अवधेश कुमार, कमलेश्वरी यादव, विवेकानंद बिहारी, जागो महतों सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
गांव में छाया अंधेरा
साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) . प्रखंड के सिरैया और फुलमलिक गांवों के सैकड़ों उपभोक्ता क ई माह से ट्रांसफॉर्मर खराब रहने के कारण अंधेरे में जी रहे हैं. विभाग को सूचना देने के बावजूद कोई पहल नहीं किये जाने से उपभोक्ताओं में रोष है. इसी तरह मल्हीपुर गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत लगाया गया ट्रांसफॉर्मर अनुपयोगी पड़ा है. फुलमलिक गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने गुरुवार को विद्युत कार्यालय का घेराव भी किया.