18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में 15 से अधिक जख्मी

संवाददाता, बलिया (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र की सालेहचक पंचायत के बरवीघी गांव में एक साइकिल सवार के साथ हुई मारपीट के बाद दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें इलाज के लिए बलिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां […]

संवाददाता, बलिया (बेगूसराय) .थाना क्षेत्र की सालेहचक पंचायत के बरवीघी गांव में एक साइकिल सवार के साथ हुई मारपीट के बाद दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से 15 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें इलाज के लिए बलिया अनुमंडल अस्पताल में भरती कराया गया. वहां से सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया गया है. इधर, जानकारी मिलते ही डीएम मनोज कुमार, एसपी हरप्रीत कौर, बलिया के डीएसपी राकेश कुमार, आरक्षी निरीक्षक हरेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष इरशाद आलम, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार, एसडीओ, डीसीएलआर प्रभात चंद्र व बीडीओ अशोक सिंह के साथ बरवीघी गांव पहुंचे. डीएम व एसपी समेत अन्य पदाधिकारियों ने फेंकन महतो उच्च विद्यालय परिसर में दोनों पक्षों के गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. दोनों पक्षों के लोगों ने एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाने का आरोप लगाया. इसके बाद जिला प्रशासन ने दोनों पक्षों से 10-10 लोगों की कमेटी बना दी. शांति कायम करने के लिए जिला प्रशासन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर डीएम व एसपी समेत अन्य पदाधिकारी क ैंप कर रहे थे. घटना के बाद जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा, महिला सेल की जिलाध्यक्षा अस्मत खातून, प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह, जदयू नेता जितेंद्र कुमार जीबू, पूर्व प्रमुख ब्रजकिशोर मेंहता, उपप्रमुख मसकुर आलम, मो अब्दुल्लाह, मुखिया इरशाद आलम, गणपति महतों, मृत्युंजय कुमार, जदयू नेता आनंदी महतों, कांग्रेस नेता राकेश सिंह, भाजपा नेता रंजन चौधरी, पैक्स अध्यक्ष मो राशिद, शंकर कुमार, नगर पंचायत के उपप्रमुख जावेद अख्तर, फरोगरुरहमान समेत अन्य लोग स्थिति को शांत करने में जुटे हुए थे. आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रही एक बोलेरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें