17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी

बेगूसराय (नगर) : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. इन दिनों शहर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन ने साफ शब्दों में कह दिया है कि बहुत हो गया अब अतिक्रमण किसी भी कीमत में […]

बेगूसराय (नगर) : शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा. इन दिनों शहर में युद्ध स्तर पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा है.

जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन ने साफ शब्दों में कह दिया है कि बहुत हो गया अब अतिक्रमण किसी भी कीमत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने में एवं अतिक्रमणमुक्त करने में जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन का सहयोग करें.सोमवार को शहर में जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन के पदाधिकारियों ने बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों व जेसीबी के साथ शहर के ट्रैफिक चौक से लेकर स्टेशन चौक तक अतिक्रमण हटाया.

ज्ञात हो कि रविवार को भी शहर में जोर-शोर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था. लेकिन कुछ छोटे-छोटे दुकानदारों के द्वारा पुन: दुकानों को लगाने का प्रयास किया जा रहा था.

इसके तहत अतिक्रमण हटाने में लगे पदाधिकारियों ने उसे हटाते हुए सख्त चेतावनी दी कि हटाये जा रहे अतिक्रमणवाली जगहों पर अगर पुन: अतिक्रमण का प्रयास किया गया, तो वैसे लोगों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी. अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर पूरा शहर पुलिस छावनी में तब्दील रहा.

ज्ञात हो कि शहर में अतिक्रमण की समस्या इतनी विकराल हो गयी थी कि लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद लोगों में प्रसन्नता देखी जा रही है.

शहरवासियों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन या निगम प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया है, तो उस पर पैनी नजर रखें अन्यथा यह कार्रवाई टांय-टांय फिस जैसा दिखाई पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें