17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रत्येक दिन जाम से होते हैं लोग हलकान

लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया बेगूसराय (नगर) : शहर के समाहरणालय चौक पर प्रत्येक दिन जाम से लोग हलकान होते हैं. ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन कचहरी, समाहरणालय, रजिस्ट्री ऑफिस समेत अन्य कार्यालयों में कार्य निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन जाम के कारण लोगों का समय बरबाद […]

लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया

बेगूसराय (नगर) : शहर के समाहरणालय चौक पर प्रत्येक दिन जाम से लोग हलकान होते हैं. ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन कचहरी, समाहरणालय, रजिस्ट्री ऑफिस समेत अन्य कार्यालयों में कार्य निष्पादन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं लेकिन जाम के कारण लोगों का समय बरबाद होता है.

अगर किसी दल का धरना या प्रदर्शन हो जाये, तो फिर क्या कहना लोगों को इस सड़क से पार कर दूसरी जगहों पर जाने के लिए कठिन मशक्कत करनी पड़ती है. समाहरणालय के पास जाम लगना कोई नयी बात नहीं है. लंबे समय से लोग यहां परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

सबसे ताज्जुब की बात यह है कि समाहरणालय परिसर की सड़क में पूरे दिन मवेशी विचरण करते रहते हैं लेकिन अब तक उस दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी है. कई बार तो लोगों पर इस तरह के मवेशी हमला भी बोल देते हैं.

कई बार इस दिशा में लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है.

इस जाम में सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को होती है. छुट्टी के बाद ये स्कूली बच्चे रिक्शा, साइकिल व अन्य वाहनों से जल्द अपना घर पहुंचना चाहते हैं लेकिन इस जाम में फंस कर अपना समय बरबाद करते हैं.

समाहरणालय के समीप जाम लगने का प्रमुख कारण है कि इस जगह पर एक भी सक्रिय ट्रैफिक पुलिस कार्यरत नहीं है. कुछ पुलिसकर्मी दिखाई भी पड़ते हैं, तो उन्हें जाम से कोई मतलब नहीं रह जाता है.

जब इस दौरान अगर किसी वरीय पदाधिकारी की गाड़ी निकलने लगती है, तो ऐसे सुरक्षाकर्मी आनन-फानन में जाम को हटाने में लग जाते हैं. समाहरणालय परिसर में जाम लगने का सबसे महत्वपूर्ण कारण है कि विभिन्न कार्यालयों में अपने-अपने काम से पहुंचनेवाले लोग अपने वाहनों को सड़क पर ही खड़ा कर देते हैं.

इससे वाहनों को आने-जाने या फिर पैदल चलने में मशक्कत करनी पड़ती है. जिला प्रशासन या निगम प्रशासन लाख कोशिश कर लें, लेकिन शहर में अतिक्रमण की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पायी है.

प्रत्येक दिन विभिन्न मार्गो में अतिक्रमण के चलते लोग हलकान होते हैं, वहीं प्रशासन मूकदर्शक बन कर देखते रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें