सलाद में नींबू व प्याज नहीं देने पर हुई कहा-सुनी
बरौनी : सलाद में नींबू व प्याज नहीं देने पर अपराधियों ने सागर सम्राट होटल में उत्पात मचाया. बरौनी जीआरपी थाना क्षेत्र के ललित नारायण रेलवे मार्केट में सोमवार की देर रात अपराधियों ने होटल के संचालक 35 वर्षीय मधु कुमार उर्फ रतीश की गोली मार कर हत्या कर दी.
घटना के बाद सभी अपराधी पिस्तौल लहराते हुए रेलवे पटरी पार कर निपनियां गांव की ओर फरार हो गये. रेल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में जीआरपी थाना, बरौनी में कांड संख्या 48/15 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर चार लोगों को नामजद किया गया है. थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि 24 अगस्त की रात में अपराधियों ने होटल में ऑर्डर देकर पनीर कड़ाही व बटर रोटी बनवायी.
खाना खाने के बाद अपराधियों ने सलाद में नींबू व प्याज नहीं रहने के कारण होटल के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके बाद उन्होंने होटल के मालिक शोकहारा निवासी मधु कुमार उर्फ रतीश की गोली मार कर हत्या कर दी.रेल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर निपनियां गांव निवासी शातिर विजय कुमार, धनराज कुमार, छोटे कुमार, कुणाल कुमार उर्फ कुलकुल सहित चार लोगों को नामजद किया है. पूर्व-मध्य रेलवे, कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने रेलवे मार्केट में बाजार को बंद कर सड़क को जाम कर दिया.