लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा चौक पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाघी निवासी रामस्वारथ पटेल के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार अपनी बाइक से घर जा रहा था. इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक बीआर 9 एच3308 की चपेट […]
लोहियानगर ओपी क्षेत्र के बाघा चौक पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाघी निवासी रामस्वारथ पटेल के 22 वर्षीय पुत्र अभिमन्यु कुमार अपनी बाइक से घर जा रहा था.
इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक बीआर 9 एच3308 की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. इस हादसे के बाद लोहियानगर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया.
पोखर में डूबने से महिला की गयी जान
गढ़पुरा . अंचल क्षेत्र के सोनमा गांव में शुक्रवार की देर शाम पोखर में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, विशुनदेन साह की 50 वर्षीया पत्नी राधा देवी शौच के लिए निकली थी.
इसी क्रम में मध्य विद्यालय के पास पैर फिसलने से वह पोखर में गिर गयी,जिससे उसकी मौत हो गयी.ग्रामीणों के सहयोग से शनिवार की सुबह शव को पानी से बाहर निकाला गया. घटना की पुष्टि मुखिया उषा देवी ने की.